Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बॉलीवुड में पसरा मातम , ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन

अंग्वाल संवाददाता
बॉलीवुड में पसरा मातम , ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन

मुंबई । बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के चलते बुधवार सुबह निधन हो गया । उन्होंने आज सुबह 7.30 बजे मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर के बाद बॉलीवुड में दुख की लहर है । 98 वर्षीय दिलीप कुमार को पिछले कुछ सालों से लगातार तबीयत खराब होने पर मुंबई के हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया जा रहा था। अब बुधवार को बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग ने अंतिम सांस ली। इस खबर ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि उनके फैंस को भी सदमे में ला दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर खबर सामने आने के बाद से ही हर कोई उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजली दे रहा है।

दिलीप कुमार के ट्वीटर हैंडल से दी जानकारी

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुछ ही देर पहले ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है, 'भारी मन और गहरे दुख के साथ, मैं हमारे प्यारे दिलीप साहब के निधन की घोषणा करता हूं, कुछ मिनट पहले ही वो इस दुनिया को अलविदा कह गए. हम ईश्वर के हैं और उनके पास वापस लौटते हैं. — फैसल फारूकी'

ये भी पढ़ें - जानें यूसुफ सरवर खान क्यों बने दिलीप कुमार , फल व्यापारी के बेटे को किसने दिया यह नाम

इलाज कर रहे डॉक्टर ने कर दी थी पुष्टि

दिलीप कुमार का लंबे समय से इलाज कर रहे डॉ. पार्कर ने उनके निधन की पुष्टि की है। हाल ही में 5 जुलाई को ही दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया गया था। वहीं उनकी पत्नी सायरा बानो की तरफ से ये भी खबर आई थी कि अब उनकी तबियत में काफी सुधार है। वहीं अब हेल्थ अपडेट की खबर आने के महज दो दिनों के बाद ही दिलीप कुमार इस दुनिया को अलविदा कह गए।


वो फिल्में जो लंबे समय तक याद रखी जाएंगी

बॉलीवुड में अपने अभिनय के बल पर दशकों तक राज करने वाले दिलीप कुमार ने फिल्म 'ज्वार भाटा' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत थी। इतना ही नहीं उनकी कई फिल्में आज भी प्रासंगिक नजर आती हैं । उनकी यादगार फिल्मों में 'शहीद', 'मेला', 'बाबुल', 'फुटपाथ', 'देवदास', 'नया दौर', 'मुगल-ए-आजम', 'गंगा-जमुना', 'राम और श्याम', 'कर्मा' जैसी कई फिल्में रहीं हैं। 

अंतिम फिल्म 23 साल पहले की 

दिलीप कुमार आखिरी बार साल 1998 में फिल्म 'किला' में नजर आए थे। वहीं उन्हें भारत सरकार द्वारा कई अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। इन अवॉर्ड में पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, पद्म भूषण जैसे कई और अवॉर्ड शामिल हैं।

 

Todays Beets: