Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

15 जून तक नहीं चलेगी लू , बदले मौसम से तापमान में आई गिरावट , जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
15 जून तक नहीं चलेगी लू , बदले मौसम से तापमान में आई गिरावट , जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

नई दिल्ली । एक बार फिर से मौसम की करवट ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्य को जून में चलने वाली लू से राहत दे दी है । मौसम विभाग के अनुसार , आने वाले 10 दिन लोगों के लिए राहत भरे होंगे । इस दौरान तापमान ज्यादा नहीं चढ़ेगा । अगर बात इस मौसम में लू की करें तो 15 जून तक लू चलने के आसार नहीं हैं । पिछले 2-3 दिनों में एक बार फिर से दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में गर्मी से राहत मिली है । हवा और हल्की बूंदाबांदी से तापमान में काफी गिरावट आई है । मौसम विभाग ने आज यानी 6 जून को भी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है । वहीं अगर बात मुंबई की करें तो वहां बारिश बदस्तूर जारी है। वहीं खबर है कि हिमाचल में भी बारिश हो रही है । वहीं जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार रात को बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है । 

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक 10 जून के आसपास बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का सिस्टम बनेगा और मध्य प्रदेश की ओर से इसके मूवमेंट से उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में नमी बढ़ेगी ।  इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में 11 जून की शाम से 13 जून तक हल्की बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना है । इस दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बारिश और बादल छाए रहने के कारण 15 जून तक उत्तर-पश्चिम भारत में लू यानी हीट वेव की स्थिति नहीं बनेगी और लोगों को थोड़ी राहत महसूस होगी ।

जाने उत्तर भारत की स्थिति 

असल में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्‍ली-एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना है । विभाग के अनुसार , वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव उत्तर पश्चिम भारत से अब पूर्व की ओर बढ़ रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर और उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं । इसके साथ ही उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्‍थान के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है । 

मुंबई में बदस्तूर जारी है बारिश


इस सबके बीच चक्रवाती तूफान के बाद मुंबई के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है । मुंबई के परेल, दादर, कुर्ला, घाटकोपर, मलाड इलाके में बारिश हो रही है । इससे इतर ,महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग तहसील में निसर्ग चक्रवाती तूफान से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है । 

हिमाचल में ओले - बारिश

बात पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की करें तो यहां के मंडी में भी जोरदार बारिश हो रही है । मौसम के इस उल्टफेर की वजह से लोगों को गर्मी के मौसम में ठंड का अहसास हो रहा है ।  कई जगहों पर बारिश और ओले गिरने से पारा काफी गिर गया है । कुछ जगहों पर बारिश के चलते पहाड़े से पत्थर गिरने की खबरे भी सामने आई हैं । 

पुंछ में बादल फटने से आफत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार रात को बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है । बादल फटने के बाद बाढ़ और बारिश में कई घर क्षतिग्रस्त होने की खबर है । खबर है कि कुछ वाहन बाढ़ में बह गए हैं । इस सबके चलते डिंगला क्षेत्र का ऊपरी इलाका प्रभावित हुआ है । हालांकि इस घटना के चलते अभी तक किसी से हताहत होने की खबर नहीं है ।  

Todays Beets: