Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बंगाल में BJP - TMC में ठनी , प्रशान ने सत्तारूढ़ दल की बाइक रैली को अनुमति दी , भाजपा को जनसमर्थन यात्रा की इजाजत नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बंगाल में BJP - TMC में ठनी , प्रशान ने सत्तारूढ़ दल की बाइक रैली को अनुमति दी , भाजपा को जनसमर्थन यात्रा की इजाजत नहीं

कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ टीएमसी और भाजपा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है । इसी गतिरोध के बीच जहां पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा शनिवार को यानी आज नदिया जिले में दो दिवसीय बाइक रैली का शुभारंभ किया जाएगा , वहीं सरकार ने भाजपा की जनसमर्थन यात्रा के नाम से निकलने वाली इस रैली के लिए अभी तक अनुमति नहीं दी है । भाजपा ने साफ कर दिया है कि अनुमित मिली तो ठीक रहेगा , नहीं तो गतिरोध बढ़ सकता है ।  भाजपा ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह राज्य में विरोधियों को दबाने के लिए हर संभव साजिश रचने की रणनीति अपना रही हैं । इस सबसे इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बंगाल दौरे पर रहेंगे और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे । 

विदित हो कि केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने हाल में अपनी एक चुनावी रैली के दौरान साफ कहा कि इस बार ममता बनर्जी विधानसभा चुनावों का परिणाम पहले ही जान ले , इस बार भाजपा राज्य में 200 से ज्यादा सीटों पर अपनी जीत दर्ज करने वाली है। 

इससे इतर , टीएमसी और भाजपा नेताओं के बीच झड़प हिंसा की खबरें आने का क्रम टूटा नहीं है । दोनों दलों के नेताओं में तनाव बरकरार है । वहीं , शनिवार को टीएमसी नदिया जिले में दो दिवसीय जनसमर्थन यात्रा का शुभारंभ करेगी । ये यात्रा छपरा से रवाना की जाएगी, जो त्रिवेणी, कृष्णानगर होते हुए पलाशी पहुंचेगी । 


इस दौरान ममता सरकार पर भी सवाल उठे हैं कि जब वह अपनी जनसमर्थन यात्रा के लिए अऩुमति दे सकती है तो वह भाजपा की ऐसी ही एक रैली के लिए अनुमति नहीं दे रही है । 

इस मामले में पुलिस का कहना है कि नबद्वीप में सिर्फ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को रैली करने की अनुमति दी गई है , लेकिन उनकी किसी रथयात्रा के लिए कोई अऩुमति नहीं दी गई है । 

 

Todays Beets: