Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मैं अभी मुंह खोल दूं तो सुनामी आ जाएगी , किसी की दया पर अध्यक्ष नहीं बना , चुना गया हूं - बृजभूषण शरण का पलटवार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मैं अभी मुंह खोल दूं तो सुनामी आ जाएगी , किसी की दया पर अध्यक्ष नहीं बना , चुना गया हूं - बृजभूषण शरण का पलटवार

नई दिल्ली । भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाले देश के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान जहां उन्हें पद से हटाने के लिए अड़ गए हैं , वहीं महासंघ के अध्यक्ष ने भी अपने तेवर दिखाए हैं । बृजभूषण शरण ने शुक्रवार को एक बार फिर से साफ कर दिया कि उनके खिलाफ साजिश के तहत आरोप लगाए गए हैं । पहलवानों के आरोपों पर पलटवार करते हुए बृजभूषण शरण ने कहा कि मैंने अभी तक किसी से बात नहीं की है , लेकिन अगर मैंने मुंह खोला तो सुनामी आ जाएगी । इस दौरान उन्होंने अपने तेवर दिखाते हुए कहा कि मैं इस पद पर किसी की दया से नहीं बैठा हूं , मैं चुना हुआ अध्यक्ष हूं । 

बदले बदले नजर आए शरण

विदित हो कि महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण ने अपने तेवरों से साफ कर दिया है कि वह झुकने को तैयार नहीं है । सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि खेल मंत्रालय उन्हें पद से हटाने के लिए दबाव बना रहा है ,लेकिन बृजभूषण इस्तीफा देने को राजी नहीं है । उनके तेवरों से भी यह बात झलक रही है । उनका यह कहना कि मैं किसी की दया से अध्यक्ष नहीं बना हूं , चुना गया हूं '' कहीं न कहीं उन दावों को खारिज कर रहा है , जिसमें कहा जा रहा है कि पार्टी और सरकार उनपर पद से इस्तीफा देने का दबाव बना रहा है । उन्होंने कहा कि अगर मैं बोलना शुरू करूंगा तो कई के लिए मुसीबत आ जाएगी ।

शाम को करेंगे प्रेस वार्ता

सुबह अपने घर से कुश्ती की एक प्रतियोगिता में शामिल होने निकले बृजभूषण शरण ने कहा कि अभी सिर्फ में यही कह सकता हूं अभी मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है । उन्होंने य़ह जवाब तब दिया जब उनसे पूछा गया कि क्या आपकी गृहमंत्री से कोई बात हुई है । उन्होंने कहा कि आज दोपहर बाद मैं प्रेस वार्ता करूंगा , वहीं अपनी बात कहूंगा । 

भारतीय ओलंपिक संघ में दर्ज कराई शिकायत


इस सबसे इतर , कुश्ती के पहलवानों ने अब भारतीय ओलंपिक संघ से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष द्वारा यौन उत्पीड़न को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है । खिलाड़ियों का कहना है कि कुश्ती महासंघ को भंग करके दोबारा से ऐसा संघ बनाया जाए , जो खिलाड़ियों के हितों में वाली नीतियां बनाएं । 

खाप पंचायत खिलाडि़यों के साथ आईं

इस सबके बीच खाप पंचायतों ने खिलाड़ियों के समर्थन में उतरने का ऐलान कर दिया है । इसी क्रम में दादरी की सर्वखाप और धनखड़ खाप ने जंतर मंतर की ओर अपना रुख कर दिया है ।  

Todays Beets: