Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - चुनाव आयोग ने दी योगी - मायावती को विवादित बोल की सजा , नहीं कर पाएंगे चुनाव प्रचार

अंग्वाल संवाददाता
Breaking News - चुनाव आयोग ने दी योगी - मायावती को विवादित बोल की सजा , नहीं कर पाएंगे चुनाव प्रचार

नई दिल्ली । 17वीं लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान जुबानी जंग तेज हो गई है । इस सब के बीच नेताओं की बदजुबानी की घटनाओं का क्रम बढ़ता जा रहा है। वहीं धर्म जाति के आधार पर भी मतदाताओं को रिझाने की कोशिशें की जा रही हैं। इस सब के बीच चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती पर उनके विवादित बोल के चलते शिकंजा कस दिया है । चुनाव आयोग ने योगी पर 72 घंटे तो मायावती पर अगले 48 घंटे तक देश में कोई चुनावी रैली नहीं करने का आदेश जारी किया है । असल में पिछले दिनों अली और बजरंगबली को लेकर जारी जुबानी जंग को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने यह सख्त कदम उठाया है। दोनों पर यह आदेश मंगलवार सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगा । हालांकि इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने चुनाव आयोग को आश्वासन दिया था कि वह आगे किसी ऐसे बयान का हिस्सा नहीं बनेंगे जो विवादों में आए।

चुनावों में गंदी हुई जुबानी जंग , हिमाचल में भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी को दी मां की गाली

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि धर्म और जाति के आधार पर कोई भी नेता चुनावों में मतदान की अपील नहीं कर सकता । इस सब के बावजूद पिछले दिनों मायावती ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मुसलमान सिर्फ बसपा को वोट दें, वहीं उनका उद्धार कर सकती है। अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव में समर्थन की अपील करने के दौरान मायावती ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि वह सिर्फ गठबंधन के लिए वोट करें और अपना वोट बंटने ना दें।

कांग्रेसी सांसद शशि थरूर मंदिर में तुलाभरम पूजा के दौरान गिरे , सिर पर गंभीर चोट आए 6 टांके

वहीं योगी ने उनके बयान पर कहा था - देश में दलित-मुस्लिम एकता संभव नहीं है । ऐसा इसलिए क्योंकि विभाजन के वक्त दलित नेताओं के साथ पाकिस्तान में किस तरह का बर्ताव हुआ, ये दुनिया ने देखा है । उन्होंने कहा कि भारत में बाबा साहेब अंबेडकर बड़े दलित नेता हुए, लेकिन योगेश मंडल बंटवारे के वक्त पाकिस्तान चले गए थे। वहीं अगर देश में हिंदुओं के पास भाजपा के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। इस दौरान योगी आदित्याथ ने यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा ।

राहुल - प्रियंका ने पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाए आरोप , कहा- अच्छे दिनों के बजाए देश का नारा ' चौकीदार चोर है '


योगी ने कहा - जिस तरह मायावती ने मुस्लिमों के लिए वोट मांगे हैं, मुस्लिमों से कहा है कि वह सिर्फ गठबंधन के लिए वोट करें और अपना वोट बंटने ना दें। अब ऐसी सूरत में हिंदुओं के पास भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है । योगी बोले -अगर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का अली में विश्वास है, तो हमारा बजरंगबली में विश्वास है।

 

 

 

 

Todays Beets: