Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दोबारा लाउडस्पीकर लगने पर भड़के सीएम योगी , अफसरों की लगाई क्लास , हटाने के निर्देश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दोबारा लाउडस्पीकर लगने पर भड़के सीएम योगी , अफसरों की लगाई क्लास , हटाने के निर्देश

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों और जिला स्तर के अधिकारियों के साथ एक बैठक की । इस दौरान सुबे में कई धार्मिक स्थलों पर फिर से लाउटस्पीकर लगने की घटनाओं को लेकर सीएम ने आला अफसरों की जमकर क्लास लगाई । सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी स्थिति को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने अफसरों को ऐसी घटनाएं रोकने के लिए दिशा निर्देश दिए । वहीं सीएम ने यूपी में कानून-व्यवस्था के हालात की समीक्षा की गई. सीएम योगी ने इस दौरान क्रिसमस (Christmas) के फेस्टिवल को सकुशल कराने और धर्मांतरण की घटना नहीं होने देने की हिदायत दी । 

पहले जहां से हटे थे लाउटस्पीकर दोबारा लगे

इस बैठक में सीएम योगी ने अफसरों को बताया कि कई धार्मिक स्थलों पर फिर से लाउडस्पीकर लगने की खबरें सामने आई हैं । इन्हें तुरंत प्रभाव से हटाया जाए । असल में कुछ महीने पहले सहज संवाद के जरिए धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए थे । लोगों ने जनहित को आगे रखते हुए खुद भी लाउडस्पीकर हटा लिए थे । पूरे देश में इसकी सराहना हुई थी , लेकिन कुछ जिलों में धर्म स्थलों पर फिर से लाउडस्पीकर लगाए जाने की घटना सामने आई है, इसको स्वीकार नहीं किया जाएगा । 

सभी धर्मगुरुओं के साथ संवाद

प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी ने पुलिस अफसरों से कहा - आने वाली 25 दिसंबर को क्रिसमस का फेस्टिवल है । सभी धर्मगुरुओं के साथ संवाद करके शांतिपूर्ण माहौल के बीच त्योहार मनाने की व्यवस्था हो ।  ये भी सुनिश्चित किया जाए कि धर्मांतरण की घटना कहीं भी न हो सके । 


उतारे गए थे 1 लाख लाउडस्पीकर

बता दें कि गत अप्रैल में राज्य सरकार ने सुबे में बड़े पैमारे पर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर हटवाने का काम किया था । इस ऑपरेशन के बाद 7 मई को झांसी मंडल की एक रिव्यू मीटिंग में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा था कि यूपी में अभी तक 1 लाख से ज्यादा लाउडस्पीकर उतारे गए और अफसरों को निर्देश दिया था कि ये सुनिश्चित किया जाए कि जो लाउडस्पीकर उतारे गए हैं उनको दोबारा नहीं लगाया जाए । लेकिन एक बार फिर से प्रदेश में कई जगहों पर दोबारा लाउडस्पीकर लगने की शिकायतें सीएम मोदी से की जा रही थीं , जिसपर अब जाकर योगी ने फिर से पुलिस अफसरों को निर्देश जारी किए हैं । 

सड़कों पर कोई त्योहार नहीं होना चाहिए 

सीएम योगी ने कहा कि धार्मिक आयोजन भी धार्मिक स्थलों के परिसर तक ही सीमित होने चाहिए । सड़कों पर किसी भी त्योहार का आयोजन नहीं होना चाहिए । आम नागरिकों के आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए । 

Todays Beets: