Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तानी हैकरों का cyber attack , लोगों के फेसबुक अकाउंट हैक कर बदले फोन नंबर - mail ID

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तानी हैकरों का cyber attack , लोगों के फेसबुक अकाउंट हैक कर बदले फोन नंबर - mail ID

नई दिल्ली । एलओसी पर अमूमन पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम के उल्लंघन की घटनाएं सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार राजस्थान में सीमा से सटे जिले पोकरण उपखंड के एक गांव में साइबर हमले की खबर हैं। जानकारी के अनुसार , पोकरण उपखंड क्षेत्र के नाचना गांव निवासी लोगों की फेसबुक आईटी हैक हो गई हैं। इतना ही नहीं गांव के जिन लोगों के फेसबुक पर अकाउंट हैं, उनकी आईडी पर हैक करने वालों ने विदेशी महिला सैनिकों की तस्वीरें लगा दी हैं। इतना ही नहीं सभी हैक प्रोफाइल में जिलियन क्लेरेंस नाम से प्रोफाइल बनाकर हैकर ने लोगों की ईमेल और उनके मोबाइल नंबर भी बदल दिए हैं। इन सब घटनाओं के पीछे पाकिस्तान के हैकरों की साजिश बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस घटना को अंजान पाकिस्तानी एजेंसियों या आतंकी संगठनों की साइबर सेल के कर्मचारियों ने किया है। 

संभलकर करें करेंसी का इस्तेमाल, हो सकते हैं बीमारी के शिकार

लोगों ने जताई है चिंता

बता दें कि गांव के जितने भी लोग फेसबुक से जुड़े हुए हैं , लगभग उन सभी लोगों की आईडी हैक हो गई है। प्रभावित लोगों समेत स्थानीय प्रशासन ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सेना को भी दे दी है। बड़ी बात ये है कि हैक करने वालों ने लोगों की मेलआईडी और फोन नंबर भी बदल दिए हैं, जिसके चलते अब पासवर्ड रिसेट करने पर उनकी रिकवरी मेल या फोन नंबर पर किसी तरह की कोई नोटिफिकेशन नहीं आ रहा है। 

सैलाब के बाद अब केरल पर ‘रैट फीवर’ का कहर, 15 लोगों की मौत सैंकड़ों में संक्रमण की पुष्टि

एक्सपर्ट जुटे जांच में


बड़ी संख्या में लोगों के फेसबुक हैक होने की खबर इलाके में तेजी से फैल गई है। घटना की सूचना यूं तो सेना के अफसरों को भी दे दी गई है, लेकिन सेना के साथ स्थानीय प्रशासन ने भी एक्सपर्ट को इस मामले की जांच में लगा दिया है। 

सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर कसा शिकंजा, 18 गांवों में एक साथ सर्च आॅपरेशन शुरू

खतरनाक है अकाउंट हैक होना

जानकारों का कहना है कि आज के जमाने में जहां लगभग हर आदमी अपने मोबाइल से सोशल मीडिया अकाउंट ऑपरेट करते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया अकाउंट हैक होना एक गंभीर समस्या को जन्म दे सकता है। इसके जरिए हैकर आपके फोन तक पहुंच सकता है । इसकी मदद से वह आपके फोन में मौजूद सभी जानकारियां भी जुटा सकता है। 

पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Todays Beets: