Tuesday, May 14, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - कर्नाटक में सत्ता के लिए कांग्रेस-जेडीएस के ''अनैतिक गठबंधन'' से इंद्रदेव भी नाराज, शपथ ग्रहण में डाला खलल 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - कर्नाटक में सत्ता के लिए कांग्रेस-जेडीएस के

बेंगलुरु। कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार का बुधवार शाम को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस गठबंधन को भाजपा ने अनैतिक गठबंधन करार दिया। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह से पहले बारिश और तूफान के चलते समारोह में आई बाधा को भाजपा ने भगवान का गुस्सा करार दिया। बारिश और तूफान के चलते शपथ ग्रहण समारोह के आस-पास लगाए गए बैनर - पोस्टर फट गए। समर्थक समारोह स्थल में मौजूद कुर्सियों को सिर पर रखकर भागते नजर आए। हालांकि कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं ने इस बारिश को भगवान का आशिर्वाद करार दिया। 

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह शाम 4 बजे से शुरू हुआ, लेकिन इस दौरान बेंगलुरू में आई बारिश और तूफान के चलते समारोह में खलल पैदा हुआ। मंच पर मौजूद माननीयों के लिए तो आनन फानन में टेंट लगाकर बारिश से बचाने की जुगत लगाई गई लेकिन समर्थकों को बारिश में भीगना पड़ा। शपथ ग्रहण समरोह में शिरकत करने आए समर्थकों ने बारिश से बचने के लिए फटे बैनर-पोस्टरों को तिरपाल बनाकर बारिश से बचने का माध्यम बनाया। वहीं समारोह स्थल में मौजूद कुर्सियों को अपने सिर पर रखकर बारिश से बचते भी कई समर्थक नजर आए। 

 

इस पूरे घटनाक्रम को भाजपा ने अनैतिक गठबंधन से भगवान इंद्र के भी नाराज होना करार दिया। भाजपा नेताओं ने कहा कि सत्ता गठन के लिए प्रदे्श की जनता के जनादेश को दरकिनार कर कांग्रेस - जेडीएस गठबंधन ने सरकार बनाने की जो जुगत लगाई है उससे इंद्रदेव भी नाराज हैं। 


 

हालांकि कांग्रेस के नेताओं समेत जेडीएस के नेताओं का कहना है कि ये तो भगवान का आशीर्वाद है, जो भगवान ने बारिश के रूप में भेजा है। अब से पहले ऐसे कई मौके आए हैं जब ऐसे शुभ अवसर पर भगवान का आशिर्वाद बारिश के रूप में देखने को मिला है। 

बता दें कि सरकार गठन को लेकर पहले कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन में कुछ गतिरोध भी पैदा हुए थे। डिप्टी सीएम और स्पीकर के पदों को लेकर भी कुछ मुद्दों पर पार्टी के विधायकों के मतभेद उजागर हुए थे लेकिन अंत में दोनों दलों ने आपस में बातचीत कर उन गतिरोधों को दूर कर दिया है। अब जहां सीएम कुमार स्वामी बने, वहीं उपमुख्यमंत्री पद पर कांग्रेस के परमेश्वर आसीन हुए। इसी क्रम में स्पीकर का पद भी कांग्रेस के हिस्से में आया, जबकि डिप्टी स्पीकर का पद जेडीएस के पास गया।

Todays Beets: