Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एक टीवी एंकर के अपमानजनक सवाल ने रखी थी पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की नींव : मनोहर पर्रिकर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एक टीवी एंकर के अपमानजनक सवाल ने रखी थी पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की नींव : मनोहर पर्रिकर

नई दिल्ली।

पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की नींव एक टीवी एंकर के सवाल ने रखी थी। पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी। पर्रिकर ने कहा कि पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे एक टीवी एंकर का अपमानजनक सवाल था।

पर्रिकर ने कहा कि, 2015 में म्यांमार की सीमा पर उग्रवादियों के खिलाफ भारतीय कमांडो की कार्रवाई के बाद जब केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एक टीवी चैनल पर सभी ऑपरेशन के बारे में बता रहे थे, तभी एक टीवी एंकर ने उनसे पूछा कि क्या आपमें देश के पश्चिमी मोर्चे पर भी ऐसी कार्रवाई करने की क्षमता या साहस है। पर्रिकर ने कहा कि उस एंकर के इस सवाल को सुनकर उन्हें बहुत बुरा लगा और उन्होंने समय आने पर इसका जवाब देने का सोचा। इस सवाल के बाद ही रक्षा मंत्री रहते हुए उनके मन में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करने का विचार आया, जिसे पिछले साल अंजाम दिया गया। 


पर्रिकर के अनुसार, देश के पश्चिमी मोर्चे पर हुई इस कार्रवाई की तैयारी 15 महीने पहले ही तय हो गई थी। उन्होंने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक को भारतीय सेना ने 29 सितंबर 2016 को अंजाम दिया, जबकि इस तैयारी 9 जून 2015 को ही शुरू हो गई थी। उन्होंने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक के लिए अतिरिक्त टुकड़ियों को ट्रेनिंग दी गई। प्राथमिकता देकर जरूरी सामान खरीदे गए और इतने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

बता दें कि 4 जून 2015 को म्यांमार सीमा पर पूर्वोत्तर के आतंकी संगठन एनएससीएन-के ने भारतीय सेना पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में मणिपुर के चंदेल जिले में भारतीय सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के 4 दिन बाद ही भारतीय सेना ने कमांडो कार्रवाई की था। इसमें 70 से 80 उग्रवादी मारे गए थे। इसी कार्रवाई के बाद केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से टीवी एंकर ने सवाल पूछा था।

 

Todays Beets: