Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अवैध तरीके से रहने वाले रोहिंग्या पर सरकार सख्त, 7 को आज वापस भेजा जाएगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अवैध तरीके से रहने वाले रोहिंग्या पर सरकार सख्त, 7 को आज वापस भेजा जाएगा

नई दिल्ली। उत्तरपूर्वी राज्य असम नेशनल रजिस्टर सिटीजंस (एनआरसी) के बाद पहली कार्रवाई करते हुए भारत ने गुरुवार को 7 रोहिंग्या प्रवासियों को म्यांमार वापस भेजने का फैसला लिया है। इन सभी रोहिंग्या मुसलमानों को मणिपुर के रास्ते म्यांमार भेजा जाएगा। हालांकि संयुक्त राष्ट्र ने इस पर अपना नाराजगी जताई है। बता दें कि बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुसलमान असम में रह रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि यह पहला मौका है जब भारत के द्वारा अवैध रूप से रहने वाले रोहिंग्या पर कार्रवाई की जा रही है। 

गौरतलब है कि भारत के द्वारा की जाने वाली कार्रवाई पर संयुक्त राष्ट्र में नस्लवाद मामलों के विशेष दूत ने कहा है कि अगर भारत ऐसा करता है तो यह उसके अंतरराष्ट्रीय कानूनी दायित्व से मुकरने जैसा होगा। भारतीय गृह मंत्रालय का कहना है कि 7 रोहिंग्या शरणार्थियों को गुरुवार को मणिपुर के रास्ते उन्हें म्यांमार के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - केरल में मानसून एक बार फिर से मचा सकता तबाही, 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

यहां बता दें कि ये सभी रोहिंग्या 2012 से सिलचर के बंदी गृह में रह रहे थे। इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। म्यांमार के राजनयिक ने भी इन सभी की पहचान कर ली है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से रोहिंग्याओं की विस्तृत सूची मांगी गई है। बता दें कि सरकार पहले ही कह चुकी है कि अवैध रूप से रहने वाले सभी रोहिंग्या को वापस म्यांमार भेजा जाएगा।  


 

गौर करने वाली बता है कि 7 रोहिंग्याओं को म्यांमार भेजने के सरकार के फैसले के खिलाफ वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को अर्जी दायर की है। उन्होंने इस मामले में अर्जी दायर कर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की गुहार लगाई है। बड़ी बात ही कि कल ही मुख्य न्यायाधीश की कुर्सी पर बैठे जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने वकीलों को स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह के मामलों पर पैरामीटर तैयार करने तक मामलों के तत्काल उल्लेख की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  

Todays Beets: