Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुशांत सुसाइड केस में नया मोड़ , प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज , पिता बोले - एक साल में 17 करोड़ की निकासी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुशांत सुसाइड केस में नया मोड़ , प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज , पिता बोले - एक साल में 17 करोड़ की निकासी

पटना । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में मंगलवार शाम नया मोड़ आ गया । असल में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । उन्होंने रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने सुशांत को न केवल धोखा दिया बल्कि उसे खुदकुशी करने के लिए भी मजबूर किया । केके सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि रिया के इशारे पर ही डॉक्टर सुशांत का इलाज कर रहे थे । रिया से मिलने के बाद सुशांत को फिल्में मिलनी बंद हो गई थी । एक दिन रिया सुशांत का क्रेडिट कार्ज , उसका पिन नंबर , उसकी बीमारी के दस्तावेज , कई पासवर्ड लेकर चली गई , इसके बाद उसने सुशांत से बात करना बंद कर दिया और अपना फोन भी बंद कर दिया । केके सिंह ने आरोप लगाया कि सुशांत के बैंक खातों से एक साल में 17 करोड़ रुपये की निकासी हुई । उन्होंने इस पूरे मामले में बिहार पुलिस की एक टीम बनाकर जांच करने को कहा है , उन्होंने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है । 

बता दें कि सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत की बिसरा रिपोर्ट आई थी , जिसमें उनकी आत्महत्या के पीछे किसी तरह के जहर या किसी संदेहास्पद गतिविधि होने से इनकार किया गया है । इसके बाद मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में अपने बेटे की मौत को लेकर उसकी प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । पटना के राजीव नगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक , रिया लगातार सुशांत को ब्लैकमेल कर रही थी । उसने सुशांत को धमकी दी थी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो वह उसकी बीमारी की बात लीक कर देगी । 

इतना ही नहीं सुशांत अपने दोस्त महेश शेट्टी के साथ केरल के कुर्द में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था , लेकिन रिया ने उसे जाने से रोक दिया । रिया ने सुशांत को चेताया था कि अगर वह खेती करने के लिए केरल गए तो वह उनकी सारी स्थिति को दुनिया के सामने ला देगी । 

इतना ही नहीं सुशांत के परिजनों ने इस मामले में कहा कि उनके बेटे का खाता कोटक बैंक में था , उनके खाते से एक साल में 17 करोड़ रुपये की निकासी हुई है । उसके खातों से जिन खातों में पैसा डाला गया है , वह सुशांत से जुड़े नहीं है । परिजनों ने इस मामले की भी जांच करवाने की मांग की है । 


परिजनों का कहना है कि रिया के सुशांत के जीवन में आने के बाद से उसने सुशांत को परिजनों से पूरी तरह काट दिया था । 2019 से पहले सुशांत को कोई बीमारी नहीं थी , लेकिन जैसे ही रिया उसके जीवन में आई , उसे डिप्रेशन की बीमारी लग गई । परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने सुशांत को कई फिल्में नहीं करने दी थीं । वह सुशांत की खुदकुशी से कुछ दिन पहले घर से रुपये गहने , काफी दस्तावेज , कार्ड लेकर चली गई थीं । सुशांत के सभी खातों की जांच की जाए । 

परिजनों ने कहा कि सुशांत की तीन कंपनियों ने रिया और उसके भाई डायरेक्टर हैं । परिजनों ने कहा कि रिया ने सुशांत के खातों से अपने परिजनों -जानकारों के खातों में पैसा डाला है , उसकी पूरी जांच करवाई जाए।

 इस सबके बाद रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 , 408 , 360 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है ।  

Todays Beets: