Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्लीवालों को केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा, स्वास्थ्य सुविधा के लिए लागू हुआ ‘आम आदमी हेल्थ कार्ड योजना’

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्लीवालों को केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा, स्वास्थ्य सुविधा के लिए लागू हुआ ‘आम आदमी हेल्थ कार्ड योजना’

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली वालों के ‘आम आदमी हेल्थ कार्ड योजना’ लेकर आई है। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में अब ‘आम आदमी हेल्थ कार्ड’ के जरिए इलाज होगा। यह कार्ड सरकार का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किया जाएगा और कार्डधारकों को इलाज में प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि करीब 1 करोड़ 80 लाख दिल्लीवालों के लिए यह कार्ड जारी किसा जाएगा। 

हेल्थ कार्ड

गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने इस कार्ड को किसी एजेंसी से बनवाने का फैसला लिया है और 9 महीने के अंदर इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा है। लोगों को कार्ड के लिए कोई कीमत नहीं चुकानी होगी। बता दें कि आधार कार्ड वेरिफेकेशन के बाद कार्ड जारी कर दिया जाएगा। वहीं, 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कार्ड लेने के लिए वोटर कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।

सभी सरकारी लाभ

यहां गौर करने वाली बात है कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में यहां के लोगों को भी इलाज की लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है। सरकार का मानना है कि ‘आम आदमी हेल्थ कार्ड’ से उनकी यह समस्या दूर हो जाएगी। सरकार के सभी मोहल्ला क्लीनिक, पॉलिक्लिनिक और 37 सरकारी अस्पतालों में यह कार्ड लागू होगा। कार्डधारक को ओपीडी में प्राथमिकता दी जाएगी। ओपीडी के साथ-साथ कार्डधारक को जांच और ऑपरेशन में भी प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही सरकार की सभी योजनाओं का लाभ कार्डधारक को मिलेगा और इसके लिए उन्हें अलग से कोई कागजात जमा कराने की जरूरत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें-  Live: सुंजूवान मिलिट्री कैम्प आतंकी हमले पर जम्मू कश्मीर विधानसभाध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- रोह...

मुफ्त जांच, ऑपरेशन और दुर्घटना योजना

दिल्ली सरकार ने बीते दिनों स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी योजनाएं लागू की थी जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल होने पर पीड़ित का इलाज सरकार कराएगी शामिल है। वहीं, कई तरह की सर्जरी और जांच को मुफ्त कर दिया गया है। दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन के लिए समय मिलने में सबसे ज्यादा दिक्कत होती थी। सरकार ने योजना लागू की है कि एक माह से अधिक की वेटिंग मिलने पर मरीज के निजी अस्पताल में ऑपरेशन का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। इन सभी योजनाओं में ‘आम आदमी हेल्थ कार्ड लागू होगा।

कार्ड के लिए जरूरी

- 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वोटर कार्ड अनिवार्य


- 1 वर्ष से ज्यादा उम्र के लिए आधार कार्ड

- आधार कार्ड सभी के लिए जरूरी

- ऑनस्पॉट आधार कार्ड वेरिफिकेशन की सुविधा

कार्ड का लाभ

- ओपीडी में मिलेगी कार्ड धारक को प्राथमिकता

- सरकारी अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, पॉलिक्लीनिक में लागू

- सरकार की सभी हेल्थ पॉलिसी का लाभ

- मुफ्त सर्जरी और मुफ्त चेकअप के लिए मान्य

 

Todays Beets: