Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रघुराम राजन को राज्यसभा का उम्मीदवार बना सकती है ‘आप’, आंतरिक कलह को दूर करने की कोशिश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रघुराम राजन को राज्यसभा का उम्मीदवार बना सकती है ‘आप’, आंतरिक कलह को दूर करने की कोशिश

नई दिल्ली। आंतरिक विवादों से जूझ रही आम आदमी पार्टी उसे दूर करने के लिए नई योजना बना रही है। अगले साल होने वाले राज्यसभा के सदस्यों के चयन में पार्टी रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को दिल्ली से उम्मीदवार बना सकती है। बता दें कि राज्य सभा के सदस्य के लिए दिल्ली से 3 लोगों को मनोनीत किया जाना है और यह काम सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को ही करना है। बता दें कि कुमार विश्वास पहले ही खुलेआम राज्यसभा के लिए अपनी उम्मीदवारी जता चुके हैं। ऐसे में पार्टी अपनी कलह को दूर करने के लिए बाहर के लोगों को मनोनीत कर सकती है। 

गुटबाजी पर रोक

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों को उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है। इन नामों में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का नाम भी शामिल है। खबरों के अनुसार ऐसा करने से पार्टी के भीतर की गुटबाजी पर भी रोक लगेगी। पार्टी नेता कुमार विश्वास कुछ नेताओं पर उन्हें राज्यसभा भेजने के मामले पर गुटबाजी करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें -नोटबंदी पर राहुल गांधी का शायराना कटाक्ष, ट्वीट कर लिखा...एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है...


दवाब नहीं बना पाएंगे

यहां बता दें कि पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास उन पर आरोप लगाने वाले नेता अमानतुल्ला खान के निलंबन को पार्टी द्वारा वापस लिए जाने से पहले ही नाराज चल रहे हैं। इसका उदाहरण अलीपुर में हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी देखने को मिला था जहां दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए थे और बैठक को संबोधित करने के लिए नाम पुकारे जाने के बाद भी कुमार विश्वास मंच पर नहीं गए थे। ऐसे में अगर पार्टी बाहर के लोगों को मनोनीत करती है तो विश्वास पार्टी पर दवाब नहीं बना पाएंगे।  

 

Todays Beets: