Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुप्रीम कोर्ट में AAP सांसद का मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, राफेल सौदे को रद्द करने UPA शासनकाल के सौदे को बहाल करने की मांग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुप्रीम कोर्ट में AAP सांसद का मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, राफेल सौदे को रद्द करने UPA शासनकाल के सौदे को बहाल करने की मांग

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर से राफेल लड़ाकू विमान डील को लेकर मुद्दा उठाल दिया है। इस मसले पर उन्होंने एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है, जिसमें उन्होंने राफेल डील को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने अपनी याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया है कि वह मोदी सरकार द्वारा की गई डील को रद्द कर दे और इस विमान सौदे को लेकर UPA शासनकाल के दौरान की गई डील (126 विमान खरीद) को बहाल किया जाए। उन्होंने कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा है कि शीर्ष अदालत को मोदी सरकार द्वारा की गई नई डील , जिसमें 36 विमानों को लेकर सौदा किया गया है। ) को रद्द कर दिया जाए।

समझौता क्या हुआ सार्वजनिक हो

सांसद संजय सिंह ने अपनी वकील के माध्य से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में मांग की है कि भारत और फ्रांस के बीच इस समझौते के तहत आखिर क्या बातें हुई हैं, उन्हें सार्वजनिक किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने मांग की है कि लड़ाकू विमान राफेल की वास्तविक कीमत से भी लोगों को रूबरू करवाया जाए। 

यूथ ओलंपिक में हिस्सा लेने पहुंचे खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा खाना, 8 खिलाड़ियों के लिए 1 टाॅयलेट

10 अक्तूबर को सुनवाई


बता दे कि राफेल को लेकर इससे पहले भी एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई 10 अक्तूबर को होगी। पिछली बार याचिकाकर्ता ने अपनी तबीयत खराब होने की बात कही थी, जिसके चलते उस दौरान सुनवाई टल गई थी। अब आगामी बुधवार को इस मुद्दे पर सुनवाई होगी।

अब ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभाएंगे मराठा नेता, क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने में जुटे

कांग्रेस की भाषा बोलते दिखे संजय सिंह 

असल में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह हाल में मोदी सरकार के खिलाफ काफी मुखर नजर आए हैं। एक बार फिर से उन्होंने मोदी सरकार के एक फैसले के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी की है। इसी क्रम में उन्होंने कोर्ट में मोदी सरकार द्वारा की गई डील को रद्द करने की याचिका दायर की है। हालांकि इस दौरान वह कांग्रेस की बोली बोलते नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ समय से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आरोप लगाते आ रहे हैं कि मोदी सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसाल्ट से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद का जो सौदा किया है, उसका मूल्य पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में विमानों की दर को लेकर जो सहमति बनी थी उसकी तुलना में बहुत अधिक है। इससे सरकारी खजाने को काफी घाटा होने जा रहा है।

आतंकियों की धमकी पर घाटी के लोगों का हौंसला भारी, बड़ी संख्या में मतदान करने निकले लोग

Todays Beets: