Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

खुलासा - मां मीरा यादव ने चुन्नी से गला घोंटकर की थी अभिजीत की हत्या, नशे में अपशब्द कहने पर हुआ था झगड़ा, गिरफ्तार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
खुलासा - मां मीरा यादव ने चुन्नी से गला घोंटकर की थी अभिजीत की हत्या, नशे में अपशब्द कहने पर हुआ था झगड़ा, गिरफ्तार

लखनऊ । यूपी विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव की हत्या के प्रकरण में सोमवार नया मोड़ आ गया। पुलिस ने इस हत्याकांड में अभिजीत की मां को ही गिरफ्तार किया और जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने सारा घटनाक्रम बयां करते हिए कबूल किया कि उन्होंने ही चुन्नी से गला घोटकर बेटे की हत्या की है। हालांकि इससे पहले परिजनों ने हत्या को प्राकृतिक करार दिया था लेकिन उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि अभिजीत की हत्या की गई थी। वहीं अभिजीत की मां मीरा यादव ने कबूल किया है कि उसका बेटा उसे अपशब्द कह रहा था, गुस्से में उसने चुन्नी से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए चुन्नी को जला दिया।

शऱाब के नशे में मां से की बदसलूकी

पुलिस का कहना है कि अभिजीत यादव की मां से जब इस मामले में पूछताछ की गई तो उन्‍होंने पूरी कहानी बताई और अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि 20 अक्‍टूबर की रात को अभिजीत शराब के नशे में धुत था। घऱ पहुंचने पर उसने मां से बदसलूकी की। गुस्से में मीरा यादव ने उसे धक्का दिया तो उसके सिर पर चोट लग गई, फिर भी उसने मां के आचरण पर सवाल उठाना जारी रखा। इस पर उसने दोबार उसे धक्का दिया और अपनी चुन्नी से अभिजीत का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद चुन्नी को जला दिया। मीरा यादव के इस कबूलनामे के बाद पुलिस ने मीरा यादव का गिरफ्तार कर लिया है। 


परिजन पुलिस को कर रहे थे गुमराह

इस मुद्दे पर पहले परिजन पुलिस को गुमराह करने में जुटे थे। असल में रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव को रविवार को लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था। पुलिस के मुताबिक अभिजीत यादव (22) का शव राजधानी हजरतगंज क्षेत्र स्थित दारुलशफा में यादव के सरकारी आवास में मिला था। परिजनों ने उसकी मौत की खबर दी थी। जब पुलिस मौत की सूचना पर उनके घर पहुंची तो परिजनों ने मौत को प्राकृतिक बताया। साथ ही परिवार इस मामले में कोई जांच नहीं चाहता है। इस पर पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने अभिजीत के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया तो खुलासा हुआ कि उसकी मौत प्राकृतिक नहीं बल्कि हत्‍या है। इसके बाद पुलिस ने घर के लोगों से पूछताछ की, जिसमें उसकी मां मीरा यादव ने अपना जुर्म कबूल लिया। 

Todays Beets: