Thursday, May 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

खाता आधार से लिंक नहीं कराने वाले हो जाएं सावधान, 1 मार्च से नहीं कर सकेंगे मोबाइल वाॅलेट का इस्तेमाल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
खाता आधार से लिंक नहीं कराने वाले हो जाएं सावधान, 1 मार्च से नहीं कर सकेंगे मोबाइल वाॅलेट का इस्तेमाल

नई दिल्ली। डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए कई कंपनियां मोबाइल वाॅलेट की सुविधा दे रही हैं। अगर आप भी खरदारी या लेन-देन के लिए मोबाइल वाॅलेट का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं और फरवरी के आखिर तक अपने अकाउंट को आधार से लिंक करा लें अन्यथा 1 मार्च से आप मोबाइल वाॅलेट के जरिए लेन-देन नहीं कर पाएंगे। रिजर्व बैंक ने ऐसी सुविधा देने वाली सभी कंपनियों को इस बात के निर्देश दिए हैं कि मार्च की शुरुआत से पहले वे अपने केवाईसी पूरा कर लें।

गौरतलब है कि मोबाइल वाॅलेट की सुविधा देने वाली कुछ कंपनियों द्वारा इस तरह के अफवाह उड़ाई जा रही है कि 1 मार्च के बाद भी ये सुविधाएं ऐसी ही चलेंगी। रिजर्व बैंक द्वारा इसके बाद सभी मीडिया संस्थानों को भी इस बात के निर्देश दिए हैं कि वे ग्राहकों को इसके बारे में जागरूक किया जाए। रिजर्व बैंक से सभी कंपनियों को दिशा निर्देश भेजकर केवाईसी का प्रक्रिया को पूरा करने को कहा गया है। पहले कहा जा रहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो 28 के बाद पेटीएम वॉलेट की सेवाएं बंद हो जाएंगी। क्योंकि मोबाइल वॉलेट कंपनियों ने रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए एक अहम आदेश को पूरा नहीं किया है। अगर फरवरी तक यह पूरा नहीं हुआ तो देश भर में कई कंपनियों के मोबाइल वॉलेट बंद हो जाएंगे। 

ये भी पढ़ें - विधायक का बयान बढ़ा सकता है आम आदमी पार्टी की मुश्किलें, कहा- ऐसे अधिकारियों को ठोंकना चाहिए

एप पर ऐसे करें बेसिक केवाईसी


पेटीएम के एप पर जाकर के केवाईसी के आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना आधार नंबर और नाम एंटर करें। यह करने के बाद कंपनी की तरफ से प्रतिनिधि को भेजने के लिए आपका नाम. घर या ऑफिस का पता और पिनकोड मांगा जाएगा। इसके बाद अगले 2 से 4 दिन में कंपनी का प्रतिनिधि आपके बताए पते पर आकर के डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करेगा।  

बता दें कि पेटीएम एक मात्र ऐसा मोबाइल वॉलेट है, जिसमें कंपनी का प्रतिनिधि आपके घर या ऑफिस आकर के केवाईसी की औपचारिकता को पूरा करता है। आप कंपनी की तरफ से बने केवाईसी सेंटर जाकर भी इस औपचारिकता को पूरा कर सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको पेटीएम के एप पर जाकर के बेसिक केवाईसी को आधार के जरिए पूरा करना होगा।  

  

Todays Beets: