Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब यूपी से घुसपैठियों को किया जाएगा बाहर, NRC पर पुलिस प्रशासन ने तैयार किया प्लान

अंग्वाल संवाददाता
अब यूपी से घुसपैठियों को किया जाएगा बाहर, NRC पर पुलिस प्रशासन ने तैयार किया प्लान

लखनऊ । केंद्र की मोदी सरकार साफ कर चुकी है कि देश से घुसपैठियों को हर हाल में बाहर किया जाएगा । इसी क्रम में सरकार ने पिछले दिनों असम के लिए राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की अंतिम सूची जारी की थी । इस सब के बाद अब उत्तर प्रदेश से भी घुसपैठियों को बाहर करने की रणनीति पर काम जोरों से चल रहा है । खबर है कि जल्द यूपी में भी NRC यानी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर जल्द लागू हो सकता है । इसके लिए यूपी पुलिस ने एक मसौदा तैयार कर लिया है । इसके तहत यूपी पुलिस ने प्रदेश में रह रहे सभी बांग्लादेशियों को चिन्हित करने का फैसला लिया है । खबर है कि जल्द एनआरसी से जुड़े मसौदे का प्रारूप सभी जिलों के एसएसएपी , डीआईजी रेंजर , आई , एडीजी जोन को भेजा जाएगा और उस पर काम करने के निर्देश डीजीपी मुख्यालय की ओर से दिया जाएगा । 

बता दें कि देश में रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर शुरू हुआ यह मामला अब विदेशी घुसपैठियों को देश से बाहर करने पर आ पहुंचा है । असम के साथ पश्चिम बंगाल से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को बाहर करने का मुद्दा राजनीतिक स्तर पर काफी गर्म हो गया है । इसी बीच कई भाजपा शासित प्रदेशों ने अपने यहां NRC लागू किए जाने को कहा है । इसी क्रम में उत्तराखंड के साथ यूपी भी अपने यहां से घुसपैठियों को निकालने के लिए आतुर है । इसके लिए यूपी सरकार के निर्देश पर यूपी पुलिस ने एक मसौदा तैयार किया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक , राज्य के डीजीपी मुख्यालय ने इस मसौदे को तैयार करने के बाद अब सभी जिलों के आला पुलिस अफसरों को भेजना है । इसके तहत जिलों के रेलवे स्टेशनों , बस स्टैंड , सड़क किनारे और शहरों में अवैध बस्तियों की पहचान की जाएगा । अमूमन घुसपैठिए पहले इन बस्तियों के जरिए ही शहर में अपनी पैठ बनाते हैं और बाद में जाली दस्तावेजों के जरिए अपने आप को देश का नागरिक बताने लगते हैं। ऐसे लोगों की पहचान के लिए आने वाले दिनों में यूपी पुलिस एक्शन मोड में नजर आ सकती है ।


विदित हो कि अवैध तरीके से भारत में रह रहे लोगों की पहचान होने पर उन्हें देश से बाहर निकालने के लिए गृह विभाग (वीजा) को सूचित किया जाएगा । बाद में यह विभाग ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगा । इस पूरी प्रक्रिया की समय समय पर समीक्षा की जाएगी । 

इस दौरान पुलिस प्रशासन उन लोगों पर भी नकेल कसेगा जो इन विदेशी घुसपैठियों के फर्जी दस्तावेज बनाने में जुटे हैं। शहरों में रहने वाले संदिग्ध लोगों के मूल निवास की सूचना के आधार पर वहां गहन जांच की जाएगी , जिसके झूठ पाए जाने पर कार्रवाई निश्चित है । 

 

Todays Beets: