Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तानी जेल से लौटा हामिद मिला सुषमा स्वराज से मिल फूट-फूटकर रोया, बोला-प्यार में सीमा लांघ दी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तानी जेल से लौटा हामिद मिला सुषमा स्वराज से मिल फूट-फूटकर रोया, बोला-प्यार में सीमा लांघ दी

नई दिल्ली । प्रेमिका से मिलने के लिए अवैध तरीके से पाकिस्तान जा पहुंचा हामिद अंसारी गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को जेल से रिहा होकर भारत लौट आया है। बुधवार सुबह भारत आने के बाद वह अपने परिजनों के साथ सबसे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिला। इस दौरान परिजनों ने उसकी भारत वापसी का पूरा श्रेय भारत सरकार और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दिया। इस मुलाकात के दौरान हामिद की मां ने रोते हुए सुषमा स्वराज का आभार प्रकट किया। वहीं हामिद भी इस दौरान रो पड़े और विदेश मंत्री को अपनी 6 साल की कैद संबंधी आपबीती सुनाई। उसने भी भारत सरकार के हस्तक्षेप के लिए आभार जताते हुए विदेश मंत्री का आभार प्रकट किया। 

वजूद बचाने के लिए सपा-बसपा का यूपी में गठबंधन तय, मायावती के जन्मदिन पर होगा ऐलान

बता दें कि पाकिस्तान में एक महिला मित्र से मिलने के लिए भारत से गए हामिद अंसारी को 2012 में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया था। 2015 में एक सैन्य अदालत ने उन्हें फर्जी पाकिस्तानी पहचान पत्र रखने के जुर्म में 3 साल कैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद मंगवार को वह जेल से रिहा होकर वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आए। बुधवार को अपनी वतन वापसी के बाद वह भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिले। इस दौरान हामिद ने विदेश मंत्री को बताया कि वह प्यार में सीमा पार कर गए थे। वहीं उन्होंने जेल में बिताए गए तीन सालों का पूरा विवरण सुषमा स्वराज को सुनाया। इस दौरान जब हामिद काफी भावुक हो गए तो विदेश मंत्री ने उन्हें गले लगाकर उनका हौंसला बंधाया। 

बुलंदशहर हिंसा मामले पर पूर्व अधिकारियों का फूटा गुस्सा, मांगा सीएम योगी का इस्तीफा


इस दौरान हामिद की मां सुषमा स्वराज का आभार प्रकट करती नजर आईं। उन्होंने कहा कि मेरी मैडम ने ही सब कुछ किया है। उन्होंने सुषमा स्वराज से कहा कि आप और आपकी सरकार महान है । उन्होंने मेरा बेटा लौटा दिया। 

विदित हो कि आज से 6 साल पहले ऑनलाइन चैटिंग के दौरान हामिद की एक लड़की से दोस्ती हुई, जिसके बाद वह उससे मिलने के लिए  अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान पहुंच गया। हालांकि वहां की खुफिया एजेंसियों ने उसे एक भारतीय जासूस करार दिया और उस पर राष्ट्र विरोधी अपराधों एवं फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप लगाए। इसके बाद 2015 में उन्हें सैन्य अदालत ने 3 साल की कैद की सजा सुनाई थी, जिसके बाद वह पाकिस्तान की जेल में बंद था।  

राजग के सहयोगियों में ‘ऑल इज वेल’ नहीं, अब पासवान ने छेड़ा सीटों का राग

Todays Beets: