Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टीडीपी के बाद शिवसेना ने भी एनडीए को दी घुड़की,कहा- पार्टी अहंकार में डूबी है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
टीडीपी के बाद शिवसेना ने भी एनडीए को दी घुड़की,कहा- पार्टी अहंकार में डूबी है

नई दिल्ली। केन्द्र की एनडीए और सहयोगी पार्टियों के बीच तल्ख्यिां कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। तेलगु देशम पार्टी के एनडीए से समर्थन वापस लेने के बाद अन्य सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी घुड़की देनी शुरू कर दी है। पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी का मन भी भाजपा से खट्टा हो चुका है। वहीं शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में ‘अंत का आरंभ’ नाम से संपादकीय लिखकर भाजपा को आड़े हाथों लिया है। 

यहां बता दें कि सामना में लिखे संपादकीय में कहा गया है कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से भारत में 10 उपचुनाव हो चुके हैं जिसमें से 9 में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उसकी सीटें 282 से घटकर 272 पर पहुंच चुकी है। शिवसेना ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि पार्टी अहंकार में डूबी हुई है जिसकी वजह से यह परिणाम देखने को मिल रहे हैं। अगर यही स्थिति रही तो 2019 के चुनाव भारतीय जनता पार्टी को 100 से ज्यादा सीटों का नुकसान हो सकता है। बता दें कि राजस्थान के उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से कहा था कि, कांग्रेस को अब सिर्फ चुनाव ही लड़ना चाहिए। इस बयान के बाद शिवसेना ने कहा कि अहंकार पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। 


ये भी पढ़ें - दरोगा भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज, कई वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त 

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र में ‘अंत का आरंभ’ शीर्षक से लिखे संपादकीय में कहा है कि भाजपा त्रिपुरा जैसे छोटे राज्य में जीतने के बाद जश्न मनाने में जुटी थी  तब तक, सपा ने भाजपा से गोरखपुर और फूलपुर सीटें छीन ली।  शिवसेना ने प्रधानमंत्री मोदी को नसीहत दी है कि उनको चुनाव फ्रांस, रूस, कनाडा, अमेरिका और इस्राइल में नहीं लड़ना है इसलिए उनको भारत की जमीन पर पैर रखना होगा। दोस्तों को दूर करने से पराजय ही हाथ लगती है। 

Todays Beets: