Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फिर लौटा रेनसमवेयर वायरस, यूक्रेन, रूस, डेनमार्क में बैंक सहित कई सेवाएं ठप्प

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फिर लौटा रेनसमवेयर वायरस, यूक्रेन, रूस, डेनमार्क में बैंक सहित कई सेवाएं ठप्प

नई दिल्ली।

पिछले महीने ही यूरोप के कई देशों को अपनी चपेट में लेने वाला रेनसमवेयर वायरस फिर लौट आया है। इस वायरस ने एक बार फिर दुनिया के कई देशों में एक बार फिर साइबर अटैक किया है। इस बार यह हमला कई देशों की बैंक, एयरपोर्ट सहित अन्य सेवाओं पर किया गया है। इस बार इसका सबसे ज्यादा प्रभाव यूक्रेन में पड़ा है। यूक्रेन में हर सेवा वायरस के प्रभाव से ठप्प हो गई है। वहीं हैकरों ने रूस की सबसे बड़ी तेल कंपनी के सिस्टम को भी हैक कर लिया है।

वानाक्राई  वायरस जैसा ही है नया हमला, मांग रहे फिरौती

साइबर विशेषज्ञों ने बताया कि ताजा हमला पिछले महीने हुए वानाक्राई रेनसमवेयर वायरस जैसा ही है। यह नई तरह का वानाक्राई वायरस है। इस अटैक में भी हैकर सिस्टम फिर से  चालू करने के लिए फिरौती की मांग कर रहे हैं। यूक्रेन की एक मीडिया कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि अचानक कंप्यूटर बंद हो गए और फिर एक मैसेज आया कि  अगर फाइलकों को दोबारा ऐक्सेस करना है, तो 300 डॉलर दो। पिछले महीने भी वानाक्राई रेनसमवेयर के हमले में इसी तरह फिरौती मांगी गई थी।

यूक्रेन सबसे ज्यादा प्रभावित


इस बार वायरस की जद में यूक्रेन है। यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने बताया कि वहां एटीएम, बैंक, एयरपोर्ट, मीडिया कंपनी, मेडिकल कंपनी और पॉवर ग्रिड तक ने काम करना बंद कर दिया है। वहीं रूस की सबसे बड़ी तेल कंपनी रोस्नेफ्ट भी इसकी चपेट में आ गई है। लंदन, डेनमार्क, ब्रिटेन, फ्रांस, नॉर्वे में भी इस साइबर अटैक की पुष्टि हुई है।

भारत भी हुआ प्र्रभावित

भारत में भी इस साइबर अटैक की पुष्टि हुई है। देश का  सबसे बड़ा कंटेनर पोर्ट जेएनपीटी इसकी जद में आ गया। पोर्ट के एक टर्मिनल का संचालन इससे प्रभावित हुआ है। जेएनपीटी में हमले से प्रभावित एपी मोलर-माएस्क  गेटवे टर्मिनल इंडिया (जीटीआई) का संचालन करती है। इसकी क्षमता 1.8 मिलियन स्टैंडर्ड कंटेनर यूनिट को संभालने की है। जेएनपीटी के एक वरिष्ठ  अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि साइबर हमले के कारण सिस्टम डाउन होने से जीटीआई में संचालन थम गया है। हम मैन्युअली काम करने का प्रयास कर रहे हैं।  

 

Todays Beets: