Thursday, May 9, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चुनावी गठबंधन को लेकर बसपा सुप्रीमो के बयान पर बोले अखिलेश-देश को बचाने के लिए 2 कदम पीछे हटने को भी तैयार 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चुनावी गठबंधन को लेकर बसपा सुप्रीमो के बयान पर बोले अखिलेश-देश को बचाने के लिए 2 कदम पीछे हटने को भी तैयार 

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराने के लिए उत्तरप्रदेश में सपा-बसपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन को मायावती ने बड़ा बयान दिया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि सम्मानजनक सीटें मिलने के बाद ही गठबंधन किया जाएगा। उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी काफी सोच समझकर जवाब दिया। अखिलेश ने कहा कि देश को बचाने के लिए वे 2 कदम पीछे हटने के लिए भी तैयार हैं। इसके बाद उन्होंने गेंद कांग्रेस के पाले में डाल दी।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने कहा कि बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाते हुए सभी विपक्षी दलों से बात करनी चाहिए। सपा प्रमुख ने कहा कि गठबंधन करना उनकी कोई मजबूरी नहीं है लेकिन वे सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में आने से रोकना चाहते हैं। कांग्रेस के पाले में गेंद डालते हुए अखिलेश ने कहा कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी है और उसे सभी को साथ लेकर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए पूरे विपक्ष को साथ मिलकर लड़ना होगा। नेता और पीएम का नाम बाद में तय कर लिया जाएगा। 


ये भी पढ़ें - वाराणसी में मनाएंगे पीएम अपना जन्मदिन, करोड़ों रुपये की देंगे सौगात

यहां बता दें कि सोेमवार से दिल्ली में शुरू हो रहे आरएसएस के तीन दिवसीय कार्यक्रम में बुलाए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि देश को बचाने के लिए किसी भी पार्टी को इसमंे शामिल नहीं होना चाहिए। जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने वाले उमर खालिद और कन्हैया कुमार जैसे नौजवान नेताओं की भूमिका पर उन्होंने कहा कि सपा में जो भी आने चाहे, हम उन्हें स्वीकार करेंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर गंभीर आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में उसने सिर्फ नफरत फैलाने का काम किया है। ऐसे में  जिस आरएसएस ने 70 सालों तक अपने नागपुर मुख्यालय पर तिरंगा न फहराया हो, उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि साल 2019 के चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका काफी अहम होगी।  

Todays Beets: