Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का विवादित बयान, कहा- अफजल गुरू को बलि का बकरा क्यों बनाया गया, जांच हो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का विवादित बयान, कहा- अफजल गुरू को बलि का बकरा क्यों बनाया गया, जांच हो

मुंबई । पूर्व टीवी कलाकार और फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की पत्नी के साथ दिग्गज अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने एक विवादित बयान दे डाला है , जिसके चलते सोशल मीडिया में उनकी जमकर आलोचना हो रही है । असल में सोनी राजदान ने डीएसपी देवेंद्र सिंह और अफजल गुरु से जुड़ी एक खबर शेयर किया। साथ ही इस मुद्दे पर अपने विचार रखते हुए अफजल गुरु के पत्र का वो बयान शेयर किया है । उन्होंने लिखा - ये न्याय का मजाक है । कौन उस मरे हुए इंसान को वापस लाएगा अगर बाद में ये पता चलता कि वो निर्दोष था । इसीलिए कभी भी मौत की सजा को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए । इस मामले में सॉलिड जांच की जानी चाहिए कि अफजल गुरु को बलि का बकरा क्यों बनाया गया था।

बता दें कि सोनी राजदान ने सोशल मीडिया में एक खबर को शेयर किया, जिसमें  बताया गया कि डीएसपी देवेंद्र सिंह ने मुझे टॉर्चर किया था और मुझसे कहा था कि मुझे उसके लिए एक छोटा सा काम करना है । इसके साथ ही सोनी राजदान ने आतंकी अफजल गुरू को बलि का बकरा करार दिया । 


सोनी राजदान के इस ट्वीट के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है । कुछ लोग अफजल को गलत मान कर बैठे हैं जबकि कुछ ने सोनी की बात का समर्थन किया है । एक यूजर ने लिखा, मैं गद्दारों और आतंकवादियों की मौत पर आंसू नहीं बहाती हूं । दुनिया उनके बिना ही बेहतर है । वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, मेरे देश की आंतरिक सुरक्षा में दखल देने की कोशिश मत करो । वहीं एक यूजर ने लिखा, "क्या तुम्हारे पति या बेटी की कोई नई फिल्म रिलीज होने जा रही है?

इस क्रम में एक यूजर ने लिखा - शर्म आती है तुम पर , उन लोगों का क्या जिन्होंने संसद और चुने हुए सांसदों की जान बचाने में अपने प्राण गंवा दिए ।  बलि का बकरा मेरी जूती से । 

Todays Beets: