Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेरिका ने पाकिस्तान से पूछा- हमने F-16 आतंकियों पर कार्रवाई के लिए दिया था या भारत पर हमले के लिए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिका ने पाकिस्तान से पूछा- हमने F-16 आतंकियों पर कार्रवाई के लिए दिया था या भारत पर हमले के लिए

नई दिल्ली । पाकिस्तान की इमरान खान सरकार अब अमेरिका के निशाने पर आ गई है। अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने पाकिस्तान को दिए गए लड़ाकू विमान F-16 के इस्तेमाल को लेकर उनपर समझौते के उल्लंघन पर सवाल पूछे हैं। पाकिस्तान सरकार को हड़काते हुए अमेरिकी सरकार ने कहा है कि उसे F-16 लड़ाकू विमान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए दिए गए थे, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने हाल में अपने इस लड़ाकू विमान को भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए इस्तेमाल किया। पाकिस्तान द्वारा इन खबरों को खारिज करने के बाद जब भारत ने इसके सबूत दिखाए तो अमेरिका ने भी पाकिस्तान को अब आड़े हाथों लेते हुए उनसे कई सवाल पूछे हैं। अब ऐसा संभव है कि अमेरिका समझौते का उल्लंघन करने पर पाकिस्तान के खिलाफ कोई कड़ा फैसला ले सकता है।

अभिनंदन को सौंपने में देरी की नापाक साजिश का खुलासा , पाकिस्तान बना रहा था एक फर्जी वीडियो

बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई के लिए अपने उन F-16 विमानों का इस्तेमाल किया था, जिसे अमेरिका ने उन्हें आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिया था। भारतीय वायुसेना ने दावा किया था कि उनके लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के एक F-16 विमान को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया है, लेकिन पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने भारत के इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी ओर से सैन्य कार्रवाई में इन विमानों का इस्तेमाल ही नहीं हुआ है।

पाकिस्तान नेशनल असेंबली में इमरान खान को शांति का नोबोल देने का प्रस्ताव पेश हुआ , ऑनलाइन याचिका दाखिल करने की शुरुआत

इसके बाद भारत ने अपनी सीमा पर गिरे F-16 लड़ाकू विमान की इस मिसाइल के टुकड़े दिखाए, जो केवल इसी लड़ाकू विमान में फिट होती है। इतना ही नहीं भारत सरकार ने कुछ और सबूत अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दिखाए थे, जिसके बाद पुष्ट हो गया कि भारत ने पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई में उनके लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया है।


देश में मूंछों का ये होगा नया ट्रेंड , युवाओं को पसंद आई WINCO ABHI की स्टाइलिश लुक

इस सब के बाद अब अमेरिका ने पाकिस्तान को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है। अमेरिका प्रशासन ने पाकिस्तान से पूछा है कि आखिर उसने समझौते का उल्लंघन करते हुए आखिर भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में F-16 विमान का इस्तेमाल क्यों किया। अमेरिका भारत द्वारा दिखाए गए सबूतों के बात यह बात साबित कर चुका है कि पाकिस्तान ने इस विमान का इस्तेमाल किया था।

हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ , CRFP समेत 4 जवान शहीद , LOC पर भारी गोलाबारी जारी

बहरहाल, अब पाकिस्तान अमेरिकी सरकार द्वारा पूछे गए सवालों का क्या जवाब देते हैं यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन यह तय है कि भारत की सरकार ने अपनी कूटनीति के चलते इस बार पाकिस्तान को विश्व समूदाय से बिल्कुल अलग-थलग खड़ा कर दिया है।

 

Todays Beets: