Thursday, May 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान के आतंकियों ने डरा अमेरिका, नागरिकों को पाक न जाने की एडवाइजरी जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के आतंकियों ने डरा अमेरिका, नागरिकों को पाक न जाने की एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली। पाकिस्तान में बढ़ते आतंक संभावित हमलों को देखते हुए अमेरिका भी सतर्क हो गया है। शनिवार को अमेरिका ने अपने सभी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए उनसे पाकिस्तान न जाने की अपील की है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान का सहयोगी देश चीन भी अपने नागरिकों के लिए ऐसी ही एडवाइजरी जारी कर चुका है। करीब 7 महीने के बाद बाद अमेरिकी विदेशी मंत्रालय ने सभी अमेरिकी नागरिकों को दक्षिण एशियाई देशों की सभी गैर जरूरी यात्रा के खिलाफ चेताया है। इससे पहले 22 मई को चेतावनी जारी की गई थी। 

ईशनिंदा कानून

गौरतलब है कि अमेरिका की तरह से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि पाकिस्तान में लगातार कट्टरपंथियी हमले सहित आतंकी हमले हो रहे हैं। सरकारी अधिकारियों, मानवाधिकारों के लिए काम करने वाले, एनजीओ कर्मचारियों और आदिवासियों पर हमले होना बेहद आम हो गया है। बता दें कि चेतावनी के अनुसार पूरे पाकिस्तान में अमेरिका के नागरिकों को खतरा बताया गया है। आतंकी अमेरिकी राजदूतों को पहले भी निशाना बना चुके हैं और सबूतों से यह साफ है कि वे आगे भी ऐसा करेंगे। आतंकवादी और आपराधिक समूह फिरौती की रकम के लिए अपहरण का सहारा ले रहे हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, कट्टरपंथी हिंसा पूरे पाकिस्तान में गंभीर खतरा बनी हुई है और पाकिस्तानी सरकार लगातार ईशनिंदा के कानून लागू कर रही है। 


ये भी पढ़ें - ग्रेटर नोएडा के डबल मर्डर मामले की गुत्थी सुलझी, आरोपी बेटे को पुलिस ने वाराणसी से किया गिरफ्तार

पहले भी हुए कई हमले

यहां बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, आतंकी समूहों ने कई आत्मघाती हमले किए हैं जिसमें पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के साथ बड़ी संख्या में नागरिकों की मौत हुई है। गौर करने वाली बात है कि इसी साल मई में आतंकियों ने कई बड़े हमले किए थे जिसमें 67 लोगों की मौत हो गई थी और 75 से ज्यादा घायल हो गए थे।  

Todays Beets: