Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दुनिया की महाशक्ति भारतीय सेना को बनाएगी मॉर्डन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दुनिया की महाशक्ति भारतीय सेना को बनाएगी मॉर्डन

नई दिल्ली । अपने पड़ोसी देशों से सीमा विवाद के बीच मिल रही धमकियों और चेतावनियों के बावजूद भारत अपनी सैन्य शक्ति पर भरोसा करते हुए पूरे जोश के साथ खड़ा है। इस बीच खबर है कि दुनिया की महाशक्ति कहलाया जाने वाले अमेरिका के एक शीर्ष कमांडर ने भारतीय सेना को आधुनिक बनाने में मदद किए जाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा दोनों देश मिलकर भारत की सैन्य क्षमताओं में 'अहम और सार्थक' तरीके से सुधार कर सकते हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय में दोनों देशों के बीच रक्षा कारोबार करीब 15 अरब डॉलर के आंकड़े को छू चुका है और उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालों में इसमें बहुत ज्यादा तेजी आएगी। 

ये भी पढ़ें- पनामा पेपर्स मामले में अमिताभ बच्चन समेत कई की बढ़ सकती हैं ​मुश्किलें, इनकम टैक्स विभाग की है नजर

महाशक्ति बनाएगी सैना को आधुनिकअमेरिकी पैसिफिक कमांड के कमांडर ऐडमिरल हैरी हैरिस ने हाल में अपने एक बयान में कहा- मेरा ऐसा मानना है कि अमेरिका भारत की सेना को आधुनिक बनाने में मदद करने के लिए तैयार है। भारत अमेरिका का एक बड़ा रक्षा साझेदार है। यह रणनीतिक संबंध भारत और अमेरिका दोनों के लिए अद्वितीय है। यह भारत को उसी पायदान पर रखता है जिसपर हमारे कई दूसरे अहम सहयोगी हैं। इन बयानों के बाद संभव है कि आने वालें समय में अमेरिका की ओर से भारत को कुछ रक्षा तकनीक दी जाए या दोनों देशों के बीच कोई युद्ध अभ्यास होता नजर आए।

ये भी पढ़ें-  पहले चरण में चीन को पछाड़ भारतीय टैंक दूसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय सैन्य गेम्स प्रतियोगिता से ...


हम रक्षा क्षमताओं में सुधार के लिए सक्षम

भारत के साथ रक्षा संबंधों के लिए निजी तौर पर प्रयास कर रहे हैरिस ने कहा, मेरा मानना है कि साथ मिलकर हम भारत की सैन्य क्षमताओं में महत्वपूर्ण व सार्थक तरीके से सुधार करने में सक्षम होंगे। ऐडमिरल हैरिस ने कहा, हम मालाबार सैन्य अभ्यास श्रृंखला में कई सालों से इंडिया के पार्टनर हैं। मैंने सबसे पहले सैन्य अभ्यास में हिस्सा भी लिया था जो 1995 में हुआ था। जापान भी अब मालाबार सैन्य अभ्यास का हिस्सा है। इसस मुझे काफी खुशी है। मैं समझता हूं कि भारत-जापान और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय संबंध बहुत ही अहम हैं। 

ये भी पढ़ें - अगले साल एक साथ करवाए जा सकते हैं लोकसभा और विधानसभा चुनाव, सरकार कर रही विचार

Todays Beets: