Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

व्हाइट हाउस ने मोदी सरकार को किया आगाह , चीन की सैन्य -अर्धसैनिक गतिविधियों को हल्के में न ले

अंग्वाल न्यूज डेस्क
व्हाइट हाउस ने मोदी सरकार को किया आगाह , चीन की सैन्य  -अर्धसैनिक गतिविधियों को हल्के में न ले

नई दिल्ली । भारत और चीन के बीच पिछले कुछ समय से एक बार फिर से गतिरोध पैदा हो गया है । बॉर्डर पर विवाद को लेकर दो बार सैन्य अफसर स्तर की बातचीत बेनतीजा रही है । इस सबके बाद व्‍हाइट हाउस की एक रिपोर्ट सामने आई है , जिसमें उन्होंने भारत-चीन सरहद पर हुई सैन्‍य हलचल को लेकर मोदी सरकार को आगाह किया है। इस रिपोर्ट के जरिए अमेरिकी सरकार ने मोदी सरकार से कहा है कि चीन भारत समेत अपने पड़ोसी देशों के साथ आक्रमक और सैन्य और अर्धसैनिक गतिविधियों में लगा है। चीन की ये हरकतें एक खतरनाक संकेत देते हैं , भारत को इसे हल्‍के में नहीं लेना चाहिए। 

बता दें कि पिछले दिनों ही अमेरिकी सुरक्षा की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन ने गुप्त रूप से अपनी सामरिक ताकतों को बढ़ाया है । उसके पास ऐसी मिसाइलें हैं, जो सीधे अमेरिका तक को अपनी जद में ले सकती हैं । इसके बाद से अमेरिका में हड़कंप मचा है ।


इस रिपोर्ट के बाद अब अमेरिकी सरकार ने अपनी एक अन्य रिपोर्ट के चलते मोदी सरकार को आगाह किया है । इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजिंग पूर्व और दक्षिण चीन सागर, ताइवान स्ट्रेट और भारतीय-चीन सीमा क्षेत्रों में उत्तेजक और जबरदस्त सैन्य और अर्धसैनिक गतिविधियों में संलग्न है। ऐसा करके चीन पड़ोसियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं का खंडन करता है। हालांकि,  भारत ने चीन के इस क्रियाकलपा का जोरदार विरोध किया है। एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने भारत के इस कदम का समर्थन किया ताकि उसके क्षेत्र में चीनी शासन का जोरदार विरोध किया जा सके। 

विदित हो कि पूर्व में एक रिपोर्ट में अमेरिका को चीन को लेकर आगाह किया गया है। इसमें कहा गया है कि चीन अब ताकतवर हो चुका है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) वैश्विक स्‍तर पर अपने रणनीतिक उद्देश्‍यों को पूरा करने के लिए पड़ोसी मुल्‍कों को डरा-धमका सकता है। ऐसा करके वह अपनी महत्‍वाकांक्षाओं को पूरा करने या अपने खतरों को कम करने के लिए लिए रणन‍ीति बना सकता है। 

Todays Beets: