Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेठी में स्मृति ईरानी को चित करने के लिए कांग्रेस ने रचा खास 'चक्रव्यूह ' , सपा-बसपा नेताओं को साथ लेकर बनाई रणनीति

अंग्वाल संवाददाता
अमेठी में स्मृति ईरानी को चित करने के लिए कांग्रेस ने रचा खास

नई दिल्ली/ अमेठी ।  17वीं लोकसभा चुनावों के लिए तीन चरण के मतदान हो चुके हैं। अभी चार चरण का मतदान और होना है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अमेठी सीट और पीएम नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट पर मतदान अभी शेष है । इस सब के बीच खबरें है कि अमेठी सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को 5 लाख वोटों से हटाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टीम ने एक रणनीति बनाई है । पार्टी के कुछ रणनीतिकारों ने अपनी रणनीति के तहत चालें चलने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को इस जीत को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। हालांकि पिछली बार राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को एक लाख वोटों से हराया था । लेकिन उसके बाद से अब तक अमेठी में राजनीतिक घटनाक्रम काफी तेजी से बदले हैं। इसी क्रम में कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अमेठी में राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा रहा है । सूत्रों का कहना है कि तथाकथित प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के प्रभावशाली नेताओं की भी इस कार्य में मदद ली जा रही है ।

नीतीश कुमार को जनसभा में दिखाए बैनर पोस्टर , गुस्से में मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसे दी शिक्षाकर्मियों को चेतावनी

जीत का अंतर कम होने के घबराहट

विदित हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वर्ष 20109 में अमेठी सीट से बसपा के आशीष शुक्ला को 3.7 लाख मतों से हराया था। इसके बाद वर्ष 2014 में उन्होंने भाजपा की स्मृति ईरानी को महज 1 लाख वोटों से हराया था । उस दौरान राहुल को जहां 4.08 लाख मत मिले थे, वहीं स्मृति को भी करीब  3 लाख वोट मिले थे । राहुल गांधी की अपनी सीट पर जीतों के अंतर में आई गिरावट को इस बार कांग्रेसी काफी गंभीरता से ले रहे हैं। अमेठी में भाजपा और स्मृति ईरानी के तूफानी दौरों के चलते कांग्रेस को लोगों के रूझान को लेकर घबराहट भी हो रही है । जहां स्मृति ईरानी ने इस सीट पर 2014 में अपनी हार के बाद से ही कई दौरे किए, वहीं राहुल गांधी ने गिने चुने दौरे ही अपने संसदीय क्षेत्र में हुए । ऐसे में अब कांग्रेस इस सीट को दोबारा अपने पार्टी अध्यक्ष के पाले में डालने के लिए पूरी मशक्कत से जुटी है ।

पति रोहित शेखर को महिला मित्र के साथ शराब पीते देख गुस्से में थी अपूर्वा , फिर गला दबा कर दिया पति को 'शांत'

स्मृति ईरानी को हराने के लिए नई योजना

इसी क्रम में कांग्रेस के रणनीतिकारों ने इस बार अमेठी में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी को कम से कम 5 लाख वोटों से हराने की योजना बनाई है । पार्टी रणनीतिकारों ने इसके लिए खास रणनीति बनाने के साथ कार्यकर्ताओं को इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है । भाजपा के धुआंधार चुनाव प्रचार का सामना कर रही कांग्रेस को अमेठी में राहुल गांधी को बड़ी अंतर से जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है।

प्रियंका को वाराणसी से चुनाव लड़वाने पर राहुल का वीटो , आंकड़ों के जोड़-घटा के बाद ही अंतिम फैसला

जीत के अंतर को बढ़ाने के निर्देश


कांग्रेस ने अपनी यह रणनीति इसलिए भी बनाई है क्योंकि वर्ष 2009 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी अमेठी सीट से करीब 3.7 लाख वोटों से जीते थे लेकिन इस सीट पर 2014 में स्मृति ईरानी के चुनाव लड़ने के चलते उनकी जीत का अंदर महज 1 लाख रह गया था । ऐसे में स्मृति ईरानी की क्षेत्र में बढ़ती स्वीकार्यता को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अपनी रणनीति को अंजाम देना शुरू कर दिया है ।

ग्रामीण इलाकों में टीम भेजी

कांग्रेस रणनीतिकारों के अनुसार , राहुल की जीत के अंतर को बरकरार रखने के लिए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने काम में जुटे हुए हैं । कांग्रेस ने अपनी योजना के तहत शहरी और ग्रामीण इलाकों में अपनी टीमों को भेजा है । इतना ही नहीं पार्टी ऑनलाइन एप शक्ति के जरिए लगातार निगरानी रखे हुए है । यह एप एक ऐसा ऑनलाइन मंच है जिसके जरिए देशभर में बूथ स्तरीय समूहों के प्रदर्शन को ट्रैक किया जाता है । इतना ही नहीं क्षेत्र में राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा रहा है ।

PM मोदी ने जीवन के अनछुए पहलुओं से पर्दा हटाया , बताया आखिर क्यों पहनते हैं कलाई पर उल्टी घड़ी

सपा -बसपा का साथ

सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की सपा व बसपा के स्थानीय नेताओं से राहुल को समर्थन देने के लिए कई बार बातचीत हुई है । उन्होनें साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से लक्ष्य के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की।

 

 

 

Todays Beets: