Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस ने जीत के लिए जातिवाद को भड़काया, लेकिन भाजपा की जीत वंशवाद, तुष्टिकरण पर विकास की जीत  - अमित शाह

अंग्वाल संवाददाता
कांग्रेस ने जीत के लिए जातिवाद को भड़काया, लेकिन भाजपा की जीत वंशवाद, तुष्टिकरण पर विकास की जीत  - अमित शाह

नई दिल्ली । कांग्रेस मुक्त भारत की मुहिम के तहत अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात और हिमाचल चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली भाजपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की। इस दौरान अमित शाह ने दोनों प्रदेशों की जनता और प्रदेशों के भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई और भाजपा में विश्वास जताने के लिए आभार प्रकट किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस जिस आउटसोर्स लोगों के जरिए अपनी जीत के सपने बुन रही थी, उनका सपना टूट गया है। भाजपा की विकास यात्रा को दोनों ही प्रदेशों की जनता ने अपना समर्थन देते हुए पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर विश्वास जताया है। अमित शाह ने कहा कि आने वाले समय में 4 अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, हम उम्मीद करते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम इन चारों राज्यों में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें- गुजरात-हिमाचल की जीत पर बोले पीएम मोदी- लहराया कमल, विकास की हुई भव्य जीत

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमित शाह ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के लिए आनंद का दिन है। आज हमने हिमाचल और गुजरात दोनों की जगहों पर एक बार फिर हम विजयी होकर बाहर आए हैं। हम दोनों ही राज्यों में सरकार बना रहे हैं। हम गुजरात और हिमाचल की जनता को पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से बधाई देना चाहते हैं। जनता ने पीएम मोदी जी की विकास की यात्रा का समर्थन किया। भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों की जीत है। ये जीत पीएम मोदी की नीतियों की जीत है। ये जीत केंद्र सरकार की योजनाओं की जीत है। ये जीत वंशवाद, तुष्टिकरण पर विकास की जीत है। जब से नरेंद्र मोदी ने देश के पीएम पद की कमान संभाली है, देश में जातिवाद, वंशवाद और वोट बैंक के तृष्टिकरण की राजनीति खत्म हो गई है। 

ये भी पढ़ें- LIVE - 3.00 बजे- कांग्रेस 80 सीटों के करीब पहुंच रही, भाजपा का आंकड़ा 100 से नीचे आ रहा 


अमित शाह ने कहा कि जहां तक गुजरात की बात वहां 1990 से अब तक छठी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। पिछली बार के विधानसभा चुनावों से अब की तुलना करें तो भारी भ्रम की स्थिति पैदा किए जाने और जातिवाद की ओर गुजरात के चुनाव को ले जाने का प्रयास किया, उसे गुजरात की जनता ने नकार दिया है। भाजपा ने जो विकास के मुद्दे को उठाया था उसका विरोध करने वाले कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता चुनाव हार गए हैं। 

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के सिर मुंडाते ही ओले पड़े - राजनाथ सिंह

अमित शाह ने कहा कि इस समय हम कांग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़ रहे हैं। इस समय 14 राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री है और 5 राज्यों में एनडीए के तहत सरकारें बनी हुई हैं। ऐसे में 19 राज्यों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास यात्रा का क्रम जारी रहा है। आने वाले समय में 4 अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इन राज्यों में भी भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहेगा।

ये भी पढ़ें- ईवीएम से छेड़छाड़ का किसी को शक न हो इसलिए भाजपा ने कांग्रेस को 80-82 सीट दीं - हार्दिक पटेल

Todays Beets: