Monday, June 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुजराती आदिवासी पोपटभाई के घर खाना खाएंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, एलपीजी सिलेंडर पहुंचा, नया टॉयलेट भी बना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुजराती आदिवासी पोपटभाई के घर खाना खाएंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, एलपीजी सिलेंडर पहुंचा, नया टॉयलेट भी बना

नई दिल्लीः बीजेपी को पूरे देश में विस्तार देने की योजना के तहत इसके नेशनल प्रेसीडेंट अमित शाह बुधवार को एक आदिवासी के घर पर भोजन करेंगे। अमित शाह का यह लंच प्रोग्राम उनके होम स्टेट गुजरात में ही रखा गया है, जहां वह अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता पोपटभाई राथवा के घर पर लंच करेंगे। पोपटभाई आदिवासी समुदाय से हैं और यह कार्यक्रम देवलिया गांव स्थित उनके घर पर होगा। पार्टी के नेशनल प्रेसीडेंट के गांव आने और आदिवासी कार्यकर्ता के घर भोजन करने के कार्यक्रम से गांव वालों में उत्साह का माहौल है।

10 दिन पहले ही पता हो गया था

अमित शाह के पहुंचने से पहले ही पोपटभाई राथवा के घर पर नया शौचालय बनवाया गया है। यही नहीं, उनके घर पर नया एलपीजी स्टोव और सिलेंडर भी मुहैया कराया गया है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पोपट भाई के परिवार को 10 दिन पहले ही अमित शाह के आगमन का पता चल गया था। बकौल राथवा परिवार, यही कारण है कि मेहमानों के लिए टॉयलेट और वॉशबेसिन बनवाने के अलावा हमनें कोई विशेष प्रबंध नहीं किया है।


एक दिन में ही बनवा दिया टॉयलेट

खबर के मुताबिक, देवलिया की ग्राम पंचायत ने एक दिन पहले ही टॉयलेट बनवाने का काम शुरू किया था और एक दिन में ही पूरा कर दिया। पोपटभाई के घर के पीछे पहले से ही एक टॉयलेट है, लेकिन मेहमानों के लिए अलग से सामने नया टॉयलेट बनवाया गया है। कार्यक्र्म के दौरान अमित शाह व उनके साथ आने वाले बीजेपी के अन्य बड़े पदाधिकारियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए ही गांव वालों ने यह इंतजाम किए हैं।

 

Todays Beets: