Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आंध्र प्रदेश सरकार ने कापू समुदाय को दिया बड़ा तोहफा, 5 फीसदी आरक्षण देने को दी मंजूरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आंध्र प्रदेश सरकार ने कापू समुदाय को दिया बड़ा तोहफा, 5 फीसदी आरक्षण देने को दी मंजूरी

नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश सरकार ने कापू समुदाय के लोगों को बड़ी राहत दी है। शनिवार को राज्य विधानसभा में इस समुदाय को आरक्षण देने का बिल सर्वसम्मति से पास कर दिया है। बता दें कि मंजूनाथ आयोग के द्वारा की गई सिफारिशों पर सहमति के बाद यह बिल पारित किया गया है। अब इस समुदाय को 5 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। 

शिक्षा और रोजगार में आरक्षण

गौरतलब है कि मंजूनाथ आयोग ने कापू समुदाय को शिक्षा और रोजगार में 5 फीसदी आरक्षण देने के मसले पर आंध्र प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बिल पेश किया था। आज इस विधेयक को पास कर दिया गया। अब इस समुदाय को एक नई कैटगरी बीसी (एफ) बनाकर अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाएगा। विधेयक पास होने के बाद आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि ‘हमने कापू समुदाय के नेताओं से बातचीत की है। उन्होंने कहा है कि वे राजनीतिक आरक्षण नहीं चाहते हैं, उन्हें सिर्फ शिक्षा और रोजगार में आरक्षण दिया जाए इसलिए हमने इसे आगे बढ़ाया।’

ये भी पढ़ें - गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का कांग्रेस पर तीखा प्रहार, युवा नेताओं को बताया एजेंट


केन्द्र को भेजा जाएगा विधेयक 

आपको बता दें कि नायडू ने कहा, ‘कापू समुदाय को 5 फीसदी आरक्षण देने से यह 50 फीसदी की आरक्षण सीमा को पार कर जाता है, इसलिए केंद्र सरकार की सहमति जरूरी है। हम इस विधेयक को केंद्र सरकार के पास भेजेंगे। हम केंद्र सरकार से इस आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में जोड़ने को कहेंगे, ताकि यह वैध हो सके।’ यहां बता दें कि आंध्र प्रदेश में तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने 2014 के चुनावी वादों में इस बात की घोषणा की थी लेकिन देखा गया कि अगर 5 फीसदी का आरक्षण दिया जाता है तो यह सुप्रीम कोर्ट की तय की हुई 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को पार कर जाएगा।

ओबीसी आरक्षण 30 फीसदी

यहां गौर करने वाली बात है कि कापू समुदाय पिछले काफी समय से शिक्षा औश्र रोजगार के क्षेत्र में आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे हैं। कापू के अंदर तेलगा, बालिजा और ओंटारी समुदाय आते हैं। राज्य में अब तक ओबीसी को ए, बी, सी, डी और ई कैटगरी के तहत 25 फीसदी आरक्षण मिल रहा था अब कापू समुदाय को 5 फीसदी आरक्षण मिल जाने से ओबीसी आरक्षण 30 प्रतिशत हो जाएगा।  

Todays Beets: