Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फिर लगेगी ATM के बाहर रुपये निकालने के लिए लाइन, सरकार ने एटीएम को लेकर लिया बड़ा फैसला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फिर लगेगी ATM के बाहर रुपये निकालने के लिए लाइन, सरकार ने एटीएम को लेकर लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने एक बार फिर एटीएम से नकदी निकासी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। देशभर में एटीएम कैश वैन लूटने की खबरों से आजिज आई सरकार ने अब फैसला लिया है कि अब शहरों के ATM में रात 9 बजे के बाद मशीनों ने पैसा नहीं डाला जाएगा। वहीं ग्रामीण इलाकों में शाम को 6 बजे से पहले ही नकदी डाल दी जाएगी। जबकि नक्सली इलाकों में यह समयसीमा तीसरे पहले के बाद 4 बजे तक की होगी। इसके साथ ही कैश वैन की सुरक्षा को लेकर भी कई तरह के नए नियम बनाए गए हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि नकदी की ढुलाई करने वाली एजेंसियों से कहा गया है कि वो बैंकों से पैसा दोपहर तक ले लें। बहरहाल, शहरी इलाकों में सरकार के इस फैसले से लोगों को कई जगहों पर एटीएम में नकद निकासी की समस्या से जूझना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- मोबाइल के बार-बार हैंग होने की परेशानी होगी दूर, गूगल का ‘फाइल्स गो’ एप करें डाउनलोड 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार ने देशभर में एटीएम मशीनों में कैश डालने के लिए जाने वाली कैश वैन लूट की खबरों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने इन खबरों के चलते अब ATM में पैसे डालने की समयसीमा को लेकर नए नियम बनाए हैं। अब शहरी इलाकों में जहां रात 9 बजे के बाद किसी भी एटीएम में रुपये डालने के लिए कोई कैश वैन नहीं भेजी जाएगी, वहीं ग्रामीण इलाकों में शाम 6 बजे के बाद किसी एटीएम ने नकदी नहीं डाली जाएगी। 


ये भी पढ़ें- दिल्लीवालों को केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा, जीबी पंत अस्पताल में मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक अब कैश वैन एक बार में 5 करोड़ रुपए से अधिक राशि नहीं ले जाई जाएगी। इतना ही नहीं अब कैश वैन को नकदी ले जाने के दौरान विशेष रूप से तैयार किया जाएगा। खबरों के मुताबिक अब कैश वैन में दो बंदूकधारी भी रहेंगे। साथ ही वैन सीसीटीवी और जीपीएस से नजर में रहेगी। इसके अलावा कैश वैन में जाने वाले लोगों को लूट की स्थिति पैदा होने पर ऐसी स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- हरिद्वार-ऋषिकेश में गंगा किनारे पाॅलीथिन लेकर जाने वाले सावधान, एनजीटी ने लगाया बैन, इस्तेमाल पर जुर्माना

Todays Beets: