Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी के विरोधियों में 'फूट' , ममता बनर्जी ने ओवैसी पर साधा निशाना, कहा- अल्पसंख्यक न करें भरोसा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM मोदी के विरोधियों में

नई दिल्ली । केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार के एक बार फिर आने से पहले एक समय ऐसा आया था जब विपक्ष के करीब 20 से ज्यादा दलों ने एक मंच पर आकर और अपने आपसी मतभेद भुलाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था । हालांकि एक बार फिर से भाजपा सरकार गठन के बाद विपक्षी दलों में आपसी फूट नजर आ रही है । विपक्षी दल एक दूसरे पर न तो भरोसा करते नजर आ रहे हैं , न ही हमलावर होने से चूक रहे हैं । इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूचबिहार में एक कार्यक्रम के दौरान ‘अल्पसंख्यक कट्टरता’ को लेकर एक चेतावनी दी । उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से अपील की है कि उन्हें असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए । ओवैसी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ नेता लोगों में बंटवारा पैदा कर रहे हैं, उनकी एक पार्टी है जो इसको बढ़ावा दे रही है । ये लोग हैदराबाद से आते हैं और इस इलाके में रैलियां कर रहे हैं।

बता दें कि एक समय मात्र भारतीय जनता पार्टी को लेकर हमलावर अंदाज में नजर आने वाली सीएम ममता बनर्जी  ने अब विपक्षी दलों पर भी निशाना साधना शुरू कर दिया है । इसी कड़ी में कूचबिहार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को आड़े हाथों लिया । 

ममता ने कहा कि ओवैसी जैसे  लोग अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का दावा करते हैं, लेकिन आप इनकी बातों में ना आएं । मैं आपसे कहती हूं कि इन तरह की फोर्स के बहकावे में ना आएं । इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैं हिंदू लोगों से भी अपील करती हूं कि वह हिंदू कट्टरपंथी ताकतों के भी बहकावे में ना आएं । 


इस दौरान ममता बनर्जी ने NRC के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी । उन्होंने कहा NRC के बदले सिटीजन बिल लाने की बात कही जा रही है । इसके जरिए केंद्र सरकार लोगों को बेवकूफ बनाने जा रही है । जो इस देश के नागरिक हैं उन्हें अब विदेशी बना दिया जाएगा और अगर सरकार चली गई तो क्या होगा? उन्होंने कहा कि मैं सभी को विश्वास दिलाना चाहती हूं कि आप सभी बंगाल के नागरिक ही रहेंगे । 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक हलचल शुरू होने के साथ ही ममता बनर्जी भी सक्रिय हो गई हैं। 2021 में विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन राजनीतिक दलों की तरफ से तैयारियां अभी से की जा रही हैं ।  

Todays Beets: