Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - प्रियंका की पेंटिंग को लेकर संसद में हंगामा, राहुल गांधी ने सवाल पर अनुराग ठाकुक का पलटवार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - प्रियंका की पेंटिंग को लेकर संसद में हंगामा, राहुल गांधी ने सवाल पर अनुराग ठाकुक का पलटवार

नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की पेंटिंग यस बैंक संस्थापक राणा कपूर द्वारा करोड़ों में खरीने को लेकर जमकर हंगामा हुआ । असल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन में मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सवाल दागा कि आखिर सरकार बैंकों को चूना लगाने वाले 50 लोगों के नाम क्यों नहीं बताती है । उन्होंने कहा कि मैंने पीएम से सवाल पूछा था कि इन लोगों के नाम बताए जाएं लेकिन अब तक उन्हें नाम नहीं बताए गए हैं । इसके जवाब में वित्तराज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 25 लाख से ज्यादा की रकम के डिफॉल्टरों के नाम सीआईसी की साइट पर मौजूद हैं , वह वहां से इसकी जानकारी ले सकते हैं । इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना उनकी पेंटिंग करोड़ों रुपये में बिकने के मुद्दे पर कटाक्ष किया , जिसपर सदन में हंगामा हो गया । 

बता दें कि लोकसभा में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने बैंकों के लोन और एनपीए के मुद्दे को उठाते हुए मोदी सरकार पर सवाल उठाए । उन्होंने कहा - आज देश की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर में हैं। मैंने मोदी सरकार से पूछा था कि वो ऐसे टॉप 50 डिफाल्टर के नाम बताएं जो बैंकों का पैसा लेकर बैठे हैं । लेकिन आजतक मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है । राहुल गांधी बोले - ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए । पीएम मोदी खुद चोरी करने वालों को वापस भारत लाने की बात कह चुके हैं । पीएम से 50 नाम पूछें...अभी तक जवाब नहीं मिला। इससे इकप स लोकसभा में विपक्ष के नेता नारे लगाते रहे, वी वॉन्ट जस्टिस....वी वॉन्ट जस्टिस ।  राहुल गांधी के सवाल पूछने के बाद से हंगामा चल रहा है स्लोगन के साथ कह रहे हैं, 'नाम बताओ नाम बताओ।


इसका जवाब देते हुए वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने उल्टा राहुल गांधी और पुूर्व की यूपीए सरकार को आड़े हाथों लिया । उन्होंने कहा कि देश में 25 लाख से ज्यादा के बैंक डिफाल्टरों के नाम सीआईसी की साइट पर मौजूद होते हैं । अनुराग ठाकुर बोले - कुछ लोग अपने किए पाप को दूसरे के सिर डालना चाहते हैं ।  जो डिफाल्टर है , उनके नाम साइट पर मौजूद होते हैं। उन्होंने स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप नाम चाहते हैं तो मैं पढ़ सकता हूं और सदन के पटल पर भी रख सकता हूं । इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी की पेंटिंग का मुद्दा भी उठाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा । उन्होंने कहा - कांग्रेस की सरकार में पैसा लेकर भागे लोगों से वसूली की जा रही है । यह सब मोदी सरकार में हुआ है । 

अनुराग ठाकुर ने कहा, 'जिस तरह से खराब तरीके से प्रश्न पूछा गया । अगर सवाल पूछा है तो उत्तर सुनिए. 2010 - 14 तक जो एडवांस दिए गए हैं, वो कितने फ्रॉड होते थे । ये क्यों हुआ, 18% एडवांस ग्रोथ रेट दिया जाता था और फ्रॉड होते थे । 50 फ्रॉड की बात...सीआईसी के विलफुट डिफॉल्टर के नाम दिए जाते हैं । कुछ लोग अपने किए गए पापों को दूसरों पर मढ़ना चाहते हैं वो हम होने नहीं देंगे । 

Todays Beets: