Friday, May 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार में 5 लाख संविदा कर्मियों को सरकार देगी बड़ी सौगात!, मिलेगी सरकारी विभागों के स्थायी कर्मियों जैसी सुविधाएं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार में 5 लाख संविदा कर्मियों को सरकार देगी बड़ी सौगात!, मिलेगी सरकारी विभागों के स्थायी कर्मियों जैसी सुविधाएं

पटना । बिहार सरकार आने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लोकलुभावन योजनाओं को अंजाम देने में जुटती नजर आ रही है। इसी क्रम में खबर है कि सीएम नीतीश कुमार सरकारी विभागों में सूबे के 5 लाख से ज्यादा संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। असल में लंबे समय से संविदा पर नियुक्त इन कर्मचारियों ने सरकार से स्थायी करने की मांग की है, अब इन कर्मचारियों की मांग को पूरा करने के लिए नीतीश सरकार एक योजना पर काम कर रही है। इस काम के लिए गठित समिति ने संविदा कर्मियों के लिए कई अनुसंशा तैयार की हैं जिसका सभी कर्मियों को मिलेगा। अगर इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगती है तो अब संविदा कर्मियों को अपने रिन्युअल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि वह दूसरे सरकारी कर्मियों की तरह 60 साल तक सरकारी विभागों में सेवा दे सकेंगे। 

खत्म होगा कॉट्रेक्ट रिन्युअल का प्रावधान

जानकारी के अनुसार, बिहार की नीतीश सरकार सरकारी विभागों में संविदा पर नियुक्त इन कर्मचारियों को राहत देते हुए उनके कॉट्रेक्ट रिन्युअल के प्रावधान को खत्म करने की योजना बना रही है। इसके बाद कर्मचारी अन्य कर्मियों की तरह 60 साल तक अपनी सेवा दे सकेंगे। 

LIVE- मॉब लिचिंग पर राजनाथ सिंह ने दिया बयान, कहा- हिंसा रोकना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया झूठी खबरें फैलने से रोके

मिलेंगी अवकाश समेत अन्य सुविधाएं

इस काम के लिए गठित समिति ने संविदा कर्मियों के लिए कई अनुसंशा तैयार की हैं जिसका सभी कर्मियों को मिलेगा। इसके तहत संविदा कर्मियों को आने वाले समय में सरकारी कर्मचारियों की तरह अवकाश समेत अन्य सुविधाएं मिलेगी। वहीं गर्भवति महिलाओं को मातृत्व अवकाश का लाभ भी दिया जाएगा। इसी क्रम में समिति ने दैनिक भोगी कर्मियों को भी सभी लाभ देने की अनुसंशा की है। 


कांग्रेस का संसद परिसर में नारेबाजी, सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बरकरार

15 अगस्त से पहले देनी है रिपोर्ट

प्राप्त खबरों के अनुसार, संविदा कर्मियों को राहत देने के लिए गठित इस उच्चस्तरीय समिति को अपनी रिपोर्ट 15 अगस्त से पहले ही देना होगा। इस समिति का कार्यकाल 12 अगस्त को खत्म हो रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने की शुरुआत में समित अपनी रिपोर्ट सौंप देगी और सरकार भी जल्द ही इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा देगी। बता दें कि इस समिति का गठन 28 अप्रैल 2015 को किया गया था। उस दौरान तीन माह के भीतर समिति को अपनी रिपोर्ट पेश करनी थी लेकिन संविदाकर्मियों की बड़ी संख्या के चलते समिति को अपनी रिपोर्ट बनाने में काफी समय लग गया। ऐसी सूरत में इस समिति का कार्यकाल 12 अगस्त 2018 तक तय किया गया था।

साल के अंत तक देश का हर घर होगा रोशन, 'सौभाग्य' योजना के लाभार्थियों से आज संवाद करेंगे पीएम मोदी  

लखनऊ में ज्वेलर्स के घर पर आयकर विभाग का छापा, 89 किलो सोना और 10 करोड़ की नकदी जब्त

Todays Beets: