Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंति आज, ‘‘सदैव अटल’’ स्मृति पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंति आज, ‘‘सदैव अटल’’ स्मृति पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। केंद्र सरकार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंति बड़े ही जोर-शोर से मना रही है। मंगलवार को उनकी स्मृति में राजघाट के करीब भाजपा की ओर से ‘‘सदैव अटल’’ स्मृति स्थल पर विशेष कार्यक्रम कर रही है जहां पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी जा रही है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम नरेन्द्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री डाॅक्टर मनमोहन सिंह के साथ वाजपेयी के पुराने मित्र लालकृष्ण आडवाणी ने भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। मशहूर गजल गायक पंकज उधास ने भजनों के जरिए उन्हें स्वरांजलि दी।

गौरतलब है कि इस मौके पर पीएम मोदी आज असम में सबसे बड़े सड़क-रेलवे ब्रिज को देश को समर्पित करेंगे। अटलजी को श्रद्धांजलि देने उनकी मुंहबोली बेटी नमिता भट्टाचार्य भी पहुंची, उन्होंने पुष्पार्पण कर श्रद्धांजलि दी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी और कैबिनेट के कई मंत्री भी यहां मौजूद रहे। इससे पहले पीएम मोदी ने उनकी याद में सोमवार को 100 रुपये का स्मारक सिक्का भी जारी किया था जिस पर अटल बिहारी वाजपेयी का चित्र बना है। इसके अलावा सिक्के पर अंग्रेजी और हिन्दी में वाजेपयी का नाम, जन्मतिथि और निधन का दिन भी अंकित किया गया है। सिक्के के पिछली तरफ अशोक स्तंभ पर सिंह चर्तुभुज के साथ सत्यमेव जयते भी बनाया गया है।


 ये भी पढ़ें- शिवसेना अध्यक्ष ने राफेल डील पर पीएम को घेरा, कहा-सरकार भ्रष्टाचार में शामिल

यहां बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंति पर लखनऊ में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि लखनऊ अटल बिहारी वाजपेयी का संसदीय क्षेत्र भी रहा है।

Todays Beets: