Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर कार्रवाई , विवादित बयान के लिए भेजा समन

अंग्वाल संवाददाता
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर कार्रवाई , विवादित बयान के लिए भेजा समन

नई दिल्ली । अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं । हालांकि इस बार वह अपने बयान को लेकर नहीं बल्कि अपने ऊपर हुई कार्रवाई के चलते खबरों में हैं । खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गिरिराज सिंह को उनके विवादित बयानों के चलते समन भेजा है । मिली खबरों के मुताबिक , उन्हें ये समन उनके किसी खास बयान को लेकर नहीं बल्कि पिछले दिनों दिए गए विवादित बयानों के चलते भेजा गया है । भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और अमित शाह ने पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार का कारण कुछ लोगों का गोली मारो और भारत-पाकिस्तान मैच जैसे विवादित बयान देना था । इस सब के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि विवादित बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई हो सकती है ।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान अन्य दलों के साथ भाजपा के भी कई नेताओं के विवादित बयान सामने आए थे । इनमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नए-नए भाजपाई हुए कपिल मिश्रा समेत कई अन्य नेता मौजूद हैं। पिछले दिनों गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग को लेकर कहा था कि यह शाहीन बाग़ अब सिर्फ आंदोलन नहीं रह गया है यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है। गिरिराज सिंह ने अपने एक ट्वीट पर लिखा था - शाहीन बाग अब सिर्फ आंदोलन नही रह गया है यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है। देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में एक महिला का बच्चा ठंड में मर जाता है और वो महिला कहती है कि मेरा बेटा शहीद हुआ। ये सुसाइड बॉम्ब नहीं तो और क्या है। अगर भारत को बचाना है तो ये सुसाइड बॉम्ब, खिलाफत आंदोलन 2 से देश को सजल करना होगा। 

इतना ही नहीं इसके बाद एक अन्य स्थान पर गिरिराज सिंह ने देवबंद को लेकर एक और विवादित बयान दे डाला । यूपी के सहारनपुर में सीएए के समर्थन कार्यक्रम में एक कार्यक्रम में केन्द्रीय मत्स्य और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है। हाफिज सईद समेत बड़े-बड़े आतंकवादी, ये सारे यहीं से निकलते हैं।गिरिराज सिंह ने कहा, 'मैंने एक बार कहा था कि ये देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है। सारे बड़े-बड़े दुनिया में जो भी पैदा हुए आतंकवादी, चाहे हाफिज सईद का मामला हो, ये सारे के सारे लोग यहीं से निकलते हैं।' 


इसके साथ ही कई अन्य विवादित बयानों को लेकर पिछले दिनों गिरिराज सिंह काफी सुर्खियों में रहे । इस सब से नाराज भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अब गिरिराज सिंह को तलब करते हुए उन्हें समन भेजा है । 

विदित हो कि पिछले दिनों ही खबर आ रही थी कि जेपी नड्डा संगठन में कई बदलाव करने के साथ ही अपनी टीम में भी बदलाव करने जा रही है । अमित शाह के बाद अब जेपी नड्डा के सामने आने वाले समय में भाजपा को और मजबूत करने की जिम्मेदारी है। ऐसे में उन्होंने विवादित बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है । 

Todays Beets: