Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा ओवैसी को उन्हीं के गढ़ में देगी चुनौती, मुस्लिम महिला को दिया टिकट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा ओवैसी को उन्हीं के गढ़ में देगी चुनौती, मुस्लिम महिला को दिया टिकट

नई दिल्ली। अक्सर भारतीय जनता पार्टी पर मुस्लिमों की अनदेखी करने का आरोप लगाने वाले एआइएमआइएम के प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी को भाजपा उनके घर में ही चुनौती देने जा रही है। भाजपा असदउद्दीन के बड़े भाई अकबरउद्दीन खिलाफ आगामी चुनाव में मुस्लिम महिला को मैदान में उतारने जा रही है। जी हां, भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम सामाजिक और एबीवीपी कार्यकर्ता शहजादी सैयद को टिकट दिया है। महज 26 साल की शहजादी सैयद चंद्रयान गुट्टा से अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है।

गौरतलब है कि चंद्रयान गुट्टा को एआइएमआइएम का गढ़ माना जाता है। अब भाजपा ने उसे चुनाव में हराने की नई रणनीति बनाई और इसमें एक मुस्लिम महिला को शामिल किया है। भारतीय जनता पार्टी हैदराबाद के चंद्रयान गुट्टा से एबीवीपी की कार्यकर्ता शहजादी सैयद को टिकट दिया है। बता दें कि 7 अक्टूबर को ही शहजादी भाजपा में शामिल हुई हैं। 

ये भी पढ़ें - राममंदिर निर्माण को लेकर उपमुख्यमंत्री का बड़ा बयान, कहा-कोर्ट के फैसले के बिना कुछ नहीं कर सकते


यहां बता दें कि अपनी जीत को लेकर आश्वस्त शहजादी ने कहा, ‘‘यहां रहने वाले मुस्लिम बदलाव चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि मुस्लिम अब धर्म से आगे बढ़ गए हैं और वह रोजगार और विकास के लिए वोट करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘एआईएमआईएम पिछले कुछ दशकों में नौकरी और विकास देने में असफल रही है। मेरे जीतने के अच्छे अवसर हैं।’’

गौर करने वाली बात है कि शहजादी सैयद अदिलाबाद जिले की रहने वाली है और ओस्मानिया विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के बीच इस बात का भ्रम फैलाया जाता है कि भाजपा हिंदुओं की पार्टी है लेकिन लोग अब इसे समझने लगे हैं। उनके पार्टी में शामिल होने पर कई मुस्लिम नेताआंे ने उन्हें बधाई दी है।  

Todays Beets: