Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वलसाड में योगी को करना पड़ा विरोध का सामना, काले झंडे दिखाने वाले 5 कांग्रेसी कार्यकर्ता हिरासत में

अंग्वाल न्यूज डेस्क
वलसाड में योगी को करना पड़ा विरोध का सामना, काले झंडे दिखाने वाले 5 कांग्रेसी कार्यकर्ता हिरासत में

वलसाड। भाजपा के फायरब्रांड नेता और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुजरात दौरे पर विरोध का सामना करना पड़ा है। वलसाड में एक रैली को संबोधित करने के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए गए। इस सिलसिले में गुजरात पुलिस ने कांग्रेस के 5 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

वलसाड में योगी का विरोध

गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के मद्देनजर भाजपा के स्टार प्रचारक गुजरात के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गुजरात के दो दिनों के दौरे पर हैं। शुक्रवार को वलसाड इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कांगे्रस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। रैली के दौरान ही उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए। पुलिस ने उन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वे कांग्रेस के कार्यकर्ता निकले। अब उनसे विरोध करने का कारण पूछा जा रहा है।

ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखे की बिक्री पर लगी रोक को रखा बरकरार, कहा-रात 11 बजे त...


अमेठी का कोई विकास नहीं

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोई भी बयान देने से पहले 10 जनपथ की ओर देखा करते थे। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने अमेठी की जनता के लिए विकास का कोई भी काम नहीं किया। जब भाजपा के अध्यक्ष वहां जाते हैं तो वे इटली भाग जाते हैं।  जब इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो हमने अमेठी में जिला मुख्यालय के लिए 21 करोड़ रुपये आवंटित किए। सरकार का यह कदम दिखाता है कि हमलोग विकास को लेकर कोई भेदभाव नहीं करते हैं।

सूरत में भी योगी की जनसभा

अपने दो दिवसीय दौरे में योगी आदित्यनाथ सूरत के चोरयासी विधानसभा क्षेत्र के सचिन क्षेत्र में भी जाएंगे योगी यहां भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह सूरत सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके अगले दिन मुख्यमंत्री सूरत से भुज जाएंगे और गुजरात गौरव यात्रा में शमिल होंगे और कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह कच्छ पहुंचेगे जहां से वह देर रात दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद रविवार को योगी वापस लखनऊ लौटेंगे।  

Todays Beets: