Monday, May 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब बीएसएफ के कश्मीरी अधिकारी को आतंकियों से मिल रहीं धमकियां, बहन को भी जा रहा धमकाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब बीएसएफ के कश्मीरी अधिकारी को आतंकियों से मिल रहीं धमकियां, बहन को भी जा रहा धमकाया

नई दिल्लीः आर्मी के काबिल अफसर ले. फैयाज की निर्मम हत्या के बाद अब आतंकियों ने कश्मीर के एक और युवा को धमकी दी है। कश्मीर के रहने वाले नबील अहमद वानी बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं और उन्होंने बीएसएफ की भर्ती परीक्षा में टॉप किया था। नबील ने कहा है कि आतंकी उन्हें धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने अपनी बहन को भी धमकी दिए जाने की बात कही है। इस बाबत नबील वानी ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को एक पत्र भी लिखा है।

हथियार घर ले जाने की होगी परमिशन

असिस्टेंट कमांडेंट ने बीएसएफ से भी गुजारिश की है कि छुट्टी पर घर जाने के समय उन्हें अपने साथ सरकारी हथियार ले जाने की परमिशन दी जाए। उन्होंने अनुरोध किया है कि आतंकवाद प्रभावित इलाकों के जवानों और अधिकारियों को हथियार घर ले जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। नबील ने कहा है कि मुझे कुछ समय बाद एक रिश्तेदार की शादी के लिए घर जम्मू जाना है. मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को हमेशा आतंकवादियों से धमकी मिलती रहती है। लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या के बाद मैं अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।

मां औऱ बहन की सुरक्षा को लेकर चिंतित


नबील वानी ने अपनी बहन की सुरक्षा को लेकर मेनका गांधी को 14 मई को पत्र लिखा था। उन्होंने लिखा है कि मेरी बहन चंडीगढ़ के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। कॉलेज ने उनकी बहन से हॉस्टल छोड़ने के लिए कह दिया है। उन्होंने मेनका गांधी से कहा है कि सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही उऩकी बहन के लिए हॉस्टल की व्यवस्था कर दी जाए। उन्होंने आगे कहा है कि मेरी मां जम्मू में अकेली रहती हैं, जबकि मेरी बहन चंडीगढ़ में है। मैं अब चिंतित हूं क्योंकि आतंकवादी हमारे परिवारों को निशाना बना रहे हैं।

मेनका गांधी ने दिलाया हॉस्टल

पत्र मिलने के बाद महिला और बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी का स्टॉफ एक्शन में आया और कॉलेज को आदेश जारी किया गया। इसके बाद कॉलेज ने नबील की बहन को हॉस्टल में रहने की परमिशन दे दी। नबील ने कश्मीर के लोगों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है।

 

Todays Beets: