Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मायावती ने 'बैटकांड' के बहाने PM MODI पर बोला हमला , कहा - मोदी की फटकार का असर न दिखा - न दिखेगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मायावती ने

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों में यूपी की 10 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर एक के बाद एक हमले करती नजर आ रही हैं। इंदौर के बैटकांड पर पीएम मोदी के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने संबंधी बयान पर मायावती ने फिर से तंज कसा है । उन्होंने ट्वीट कर लिखा - सत्ताधारी पार्टी के लोग कानून को खुलेआम हाथ में लेकर अराजकता फैला रहे हैं, भाजपा नेतृत्व की फटकार का असर नहीं दिख रहा है। देश भर में हर स्तर पर सत्ताधारी पार्टी के लोगों द्वारा जिस प्रकार से कानून को खुलेआम हाथ में लेकर हर प्रकार की अराजकता फैलाई जा रही है। वह लगातार गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है लेकिन भाजपा नेतृत्व की यदाकदा फटकार से अबतक स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है और न आगे कोई गारंटी है।

 

विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में इंदौर से विधायक और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश द्वारा निगम अधिकारियों को बैट से पीटने पर बयान दिया था । उन्होंने कहा था कि चाहे बेटा किसी का भी हो , ऐसी हरकतें बिल्कुल सही नहीं जाएंगी । ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए , इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आकाश पर कार्यवाही होगी । इस सब के बीच मायावती ने पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए पार्टी नेतृत्व की फटकार का उनके नेताओं पर कोई असर नहीं होने की बात कही ।


योगी सरकार भ्रष्ट - कामचोर कर्मियों को दिखाएगी बाहर का रास्ता , विभागों से ऐसे अफसरों -कर्मचारियों की लिस्ट मांगी

बता दें कि इंदौर में  एक जर्जर मकान को तोड़ने गए निगम अधिकारियों की विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बैट से पिटाई की थी । इतना ही नहीं उनके साथ मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी काफी हाथापाई की थी । इस मामले के तूल पकड़ने पर आकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उन्हें जेल तक जाना पड़ा । नगर निगम के अधिकारी धीरेंद्र व्यास की शिकायत पर एमजी रोड पुलिस थाने में आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और बलवा करने के लिए धारा 353, 294, 506, 147, 148 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। इसके बाद कुछ दिन जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत पर बाहर आना पड़ा। इस घटना को लेकर भाजपा के कुछ नेता आकाश विजयवर्गीय का बचाव करते नजर आए, यहां तक की उनके पिता और भाजपा महासचिव भी उनका बचाव करते नजर आए लेकिन जब पीएम मोदी ने इस मामले में नाराजगी जाहिर की तो उनका बयान आया था कि उनके बेटे और निगम अधिकारी ने कच्चापन जाहिर किया ।

'कृषि सुधार' के लिए मोदी सरकार ने गठित की मुख्यमंत्रियों की उच्चाधिकार समिति , 2 माह में दाखिल करनी होगी रिपोर्ट

हालांकि जेल से बाहर आने पर भाजपा नेताओँ ने हर्ष फायरिंग करते हुए अपने रुख पर कायम रहने की बात कही थी । पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया गया था । इस सब को पीएम मोदी ने शर्मनाक करार देते हुए विधायक आकाश और उनके समर्थन में उतरने वाले भाजपा नेताओं को पार्टी से निकालने तक की बात कह डाली थी ।

 

Todays Beets: