Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीबीआई ने उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक को किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीबीआई ने उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक को किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप मामले में कई दिनों से चल रहे घटनाक्रम में सीबीआई ने शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उसके इंदिरानगर आवास से गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि विधायक पर पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। सीबीआई ने देर रात से ही आरोपी विधायक के खिलाफ दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी थी। गौर करने वाली बात है कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 

गौरतलब है कि गिरफ्तारी के लिए विधायक तक पहुंचने से पहले सीबीआई की टीम को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। सरकारी आवास पर और अन्य ठिकानों पर दबिश देने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो उसके गनर की निशानदेही के बाद विधायक को उसके पैतृक निवास से गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई एसपी राघवेंद्र वत्स ने यूपी पुलिस से संबंधित कागजात ले लिए हैं।

ये भी पढ़ें -अल्पसंख्यक मंत्रालय ने हज को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, कहा-दिव्यांग नहीं जा सकते


यहां बता दें कि इस मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में पूरी कर ली गई है और फैसला शुक्रवार की दोपहर को सुनाया जाएगा। हाईकोर्ट ने अपनी तल्ख टिप्पणी में कहा था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। मुख्य न्यायमूर्ति डीबी भोसले और न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की पीठ ने कहा कि पीड़िता ने 17 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि 4 जून को विधायक और 3 लोगों ने उसके साथ रेप किया लेकिन उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। एसआईटी रिपोर्ट के बाद विधायक पर प्राथमिकी दर्ज हुई। इससे पहले पीड़िता ने बहुत कुछ खो दिया। उसने खुद आत्मदाह की कोशिश की, उसके पिता की हत्या हो गई। पुलिस क्या करती रही? जबकि एसआईटी रिपोर्ट में है कि पहली नजर में पीड़िता के आरोप विश्वसनीय हैं। 

 

गौर करने वाली बात है कि बलात्कार का आरोप लगने के बाद भी पुलिस द्वारा कुलदीप सिंह को गिरफ्तार नहीं करने से उसकी भूमिका पर सवाल उठने लगे थे। इस पर सफाई देते हुए डीजीपी ने कहा कि अब तक तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की गई है। आगे भी इसी आधार पर की जाएगी। सरकार किसी को बचाने का प्रयास नहीं कर रही है। एसआईटी ने जिन पुलिस अफसरों को दोषी बताया, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

Todays Beets: