Friday, May 10, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामले में चार्जशीट दाखिल. सास कहती थी- धर्म नहीं बदला तो बिस्तर यही रहेगा, आदमी बदलता रहेगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामले में चार्जशीट दाखिल. सास कहती थी- धर्म नहीं बदला तो बिस्तर यही रहेगा, आदमी बदलता रहेगा

नई दिल्ली । सीबीआई ने बहुचर्चित नेशनल शूटर तारा शाहदेव से धोखाधड़ी कर शादी करनेवाले रकीबुल उर्फ रंजीत कुमार कोहली और उसकी मां कौशर के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है। सीबीआई के विशेष जज फहीम किरमानी की अदालत में दाखिल चार्जशीठ के मुताबिक रकीबुल और उसकी मां कौशर तारा शाहदेव पर लगातार ज्यादती कर रही थी। तारा को जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाने के लिए कई तरह से प्रताड़ित किया जाता था। इतना ही नहीं तारा की सास ने उसे धर्म नहीं बदलने की सूरत में धमकाते हुए कहा था कि अगर इस्लाम धर्म कबूल नहीं किया तो तुम्हारा बिस्तर तो यही रहेगा लेकिन आदमी बदलता रहेगा। बहरहाल, इस मामले में अगली सुनवाई 1 जून को होगी, जिसमें कोर्ट ने सभी आरोपियों को कोर्ट में मौजूद रहने के लिए समन जारी किया है।

कोर्ट में दाखिल चार्जशीट के मुताबिक अपनी पहचान छिपाकर तारा शाहदेव को अपने जाल में फंसाने वाले रकीबुल उर्फ रंजीत कुमार कोहली और उसकी मां ने तारा को काफी प्रताड़ित किया। शादी के बाद तारा अपनी मांग में सिंदूर लगाया करती थी, जिसे लेकर रकीबुल और उसकी मां को खासी आपत्ति थी। दोनों सिंदूर लगाने पर उसके साथ जमकर हाथपाई करने की धमकी देते रहते थे।


इस पूरे मामले में तारा का कहना है कि शाही से पहले उसे प्रभावित करने के लिए रकीबुल उर्फ रंजीत कुमार ने कई तिकड़म लगाई। वह शूटिंग रेंज में कई बार महंगी गाड़ियों में सवार होकर आता था। इस दौरान उसके साथ कई अफसर भी होते थे। वह उसके सामने ऐसा नाटक करता था कि वह एक अच्छी छवि का इंसान हैं। वह तारा को प्रभावित करने के लिए शूटिंग रेंज में आने वाली लड़कियों की मदद करता था। 

तारा ने अपनी शिकायत में कहा था कि शादी की पहली रात के बाद से ही शकीबुल ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था। उसकी शिकायत में उसने पति शकीबुल पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। वहीं सास और झारखंड हाईकोर्ट के तत्कालीन रजिस्ट्रार (विजिलेंस) मुश्ताक अहमद पर आपराधिक साजिश रचने का आरोप है। 

बता दें कि 7 जुलाई 2014 को नेशनल शूटर तारा शाहदेव की रंजीत कुमार कोहरी उर्फ शकीबुल से शादी हुई। शादी के लिए शकीबुल ने अपनी पहचान छिपाई थी और खुद को हिंदू बताते हुए तारा को धोखे में रखा। शादी के बाद तारा को पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है। लेकिन इसके बाद तारा के साथ शारीरिक और मानसिक प्रता़ड़ना का क्रम जारी रहा। तारा की शिकायत पर 2015 में इस मामले की जांच सीबीआई ने शुरू की। हालांकि तारा की शिकायत के बाद रकीबुल को 27  अगस्त 2014 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जबकि उसकी मां कौशर जमानत पर रिहा हो गई थी।

Todays Beets: