Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नेशनल हेराल्ड मामले में सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, भूपिंदर सिंह हुड्डा और मोतीलाल वोरा पर चलेगा केस

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नेशनल हेराल्ड मामले में सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, भूपिंदर सिंह हुड्डा और मोतीलाल वोरा पर चलेगा केस

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में सीबीआई ने शनिवार को अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआई की चार्जशीट में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा का नाम शामिल किया गया है। बता दें कि हरियाणा के पूर्व सीएम पर आरोप है कि नेशनल हेराल्ड के मालिकाना हक वाली कंपनी एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड को दोबारा जमीन आवंटन करवाने में उन्होंने कंपनी को साल 2005 में 1982 की दर पर जमीन का आवंटन करवाया था। 2016 में हरियाणा के विजिलेंस विभाग ने फर्जीवाड़ा मामले में केस दर्ज करवाया था। 

गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड के मालिकाना हक वाली कंपनी हरियाणा में बड़े पैमाने पर जमीन खरीदी थी। जमीन की इस खरीद में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा ने कंपनी को 2005 में 1982 की दर पर जमीन आवंटित करा दी। इस मामले में हरियाणा के विजिलेंस विभाग ने साल 2015 में भूपिन्दर सिंह हुड्डा पर फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार के मामले में केस भी दर्ज कराया था। यहां बता दें कि अब सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें भी पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता भूपिन्दर सिंह हुड्डा और पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा का नाम भी दिया गया है। 

ये भी पढ़ें - उदयपुर में कारोबारियों से मिले राहुल गांधी, सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी पर सरकार को लिया आड़े हाथों 


आपको बता दें कि मामले में सीबीआई ने एआईसीसी के पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा को भी पार्टी बनाया हुआ है। विजिलेंस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर सीबीआई भी जांच कर चुकी है। जांच पूरी करने के बाद राज्य सरकार से अभियोग की मंजूरी मांगी थी। अब सीबीआई के द्वारा दाखिल चार्जशीट में नाम आने के बाद हुड्डा को मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।  

सरकार ने एडवोकेट जनरल से कानूनी राय लेने के बाद मामले को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य की मंजूरी के लिए भेज दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया था और अभियोजन पेश करने की मंजूरी दे दी गई थी। ऐसे में अब हुड्डा को इस मामले में भी मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। 

Todays Beets: