Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार गिरफ्तार, सीबीआई की छापेमारी में मिले जैन के दस्तावेज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार गिरफ्तार, सीबीआई की छापेमारी में मिले जैन के दस्तावेज

नई दिल्ली। आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉक्टर ऋषि राज के दफ्तर और घर पर सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी में सत्येंद्र जैन की संपत्तियांें के कागजात और करोड़ों रुपये के बैंक डिपाॅजिट के रसीद मिले हैं। अब पार्टी उनके बचाव में उतर गई है और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कह रही है कि डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार से जैन का कोई लेना-देना नहीं है। 

डेंटल कांउसिल के रजिस्ट्रार

गौरतलब है कि सीबीआई की ओर से कहा गया है कि रजिस्ट्रार और वकील के खिलाफ दिल्ली डेंटल काउंसिल से अपने पक्ष में फैसला दिलाने के लिए डॉक्टर से 4.7 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने ऋषिराज और काउंसिल के वकील एन प्रदीप शर्मा को शनिवार रात को गिरफ्तार किया था। यहां बता दें कि ऋषिराज के घर पर की गई छापेमारी में सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी पूनम और जेजेआईटीएल एस्टेट प्राईवेट लिमिटेड के नाम की चेक बुक मिली है। वहीं आईडीबीआई बैंक की स्लिप भी मिली है। इससे पता चलता है कि 2011 में जैन की कंपनियों के नाम पर 2 करोड़ रुपये जमा कराए गए थे।

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से लगातार की जा रही फायरिंग, स...


जमीन के कागजात

यहां आपको यह भी बता दें कि डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार के घर से जैन के नाम पर कराला गांव में 12 बीघा 2 बिस्वा और 8 बीघा 17 बिस्वा जमीन का बैनामा भी जब्त किया गया है। साथ ही 14 बीघा जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी भी मिली है। सीबीआई को यहां से 24 लाख रुपये नकद, आधा किलो सोना और बड़ी रकम के लेन-देन से जुड़े चेक-बुक भी मिले हैं। खबरों के अनुसार डाॅक्टर ऋषिराज के घर से मिले दस्तावेजों पर सफाई के लिए स्वास्थ्य मंत्री, सत्येंद्र जैन को तलब कर सकती है। बचाव में उतरी ‘आप’ 

सत्येंद्र जैन पर लगे आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया कि सीबीआई जिन दस्तावेज का जिक्र कर रही है, वे खुद सत्येंद्र जैन सीबीआई को दो बार दे चुके हैं और पिछले कई सालों की इनकम टैक्स रिटर्न में घोषित है इसमें आखिर नया क्या है। भाजपा सरकार केवल सत्येंद्र जैन की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है।  

Todays Beets: