Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीनी सेना अभी भी फिंगर-4 के रिज एरिया में डटी , चीन की सरकारी मीडिया बोली- पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी हुई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीनी सेना अभी भी फिंगर-4 के रिज एरिया में डटी , चीन की सरकारी मीडिया बोली- पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी हुई

नई दिल्ली । भले ही चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर कई स्तर की बैठकों हो चुकी हों, लेकिन चीन के हर बार कुछ मुद्दों पर सहमति बनने के बाद ''ड्रैगन '' उन फैसलों पर अमल नहीं कर रहा है । यही कारण है कि चीन ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर पीछे हटने को लेकर बनी सहमति के बाद अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है । पैंगॉन्ग और गोगरा इलाके में अभी भी चीनी सेना यथावत बनी हुई है । हालांकि इन इलाकों में चीन ने अपने जवानों की संख्या में कमी की है । पिछले दिनों कई स्तर की बातचीत के बावजूद पिछले 15 दिन से स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है । 

बता दें कि सीमा विवाद को लेकर गलवान घाटी में हुई हिंसा के बाद से अब तक दोनों देशों के बीच कई राउंड की और कई स्तर की वार्ताएं हो चुकी हैं । पिछले कुछ वार्ताओं में चीन ने अपनी वर्तमान स्थिति से पीछे हटने की बातों पर हामी भरी , लेकिन चीन की करनी और कथनी में फर्क साफ नजर आ रहा है । 

असल में चीनी सेना अभी भी फिंगर-4 के रिज एरिया में डटी हुई है । वह फिंगर-4 से पीछे हटकर फिंगर-5 पर अपने लाव-लश्कर के साथ मौजूद हैं । हालांकि, गलवान और हॉट स्प्रिंग एरिया में दूसरे राउंड का डिसएंगेजमेंट पूरा हो गया है । दोनों देशों की सेनाओं ने अपने जवानों को पीछे बुला लिया है ।


चीन ने मंलवार को ही दावा किया था कि भारत के साथ विवादित क्षेत्रों में से ज्यादातर में उसकी सेना ने पीछे हटने की प्रकिया पूरी कर ली है । चीनी सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने चीनी विदेश कार्यालय को हवाले से लिखा है कि पीपी 14, 15 और 17 ए से डिसएंगेजमेंट का काम पूरा हो चुका है ।

वहीं ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया कि पैंगॉन्ग झील के फिंगर क्षेत्र में डिसएंगेजमेंट अभी नहीं हुआ है । दोनों देशों के कोर कमांडरों के बीच जल्द ही बातचीत का एक और सिलसिला शुरू होने वाला है । चीन ने उम्मीद जताई कि भारत इस आधे रास्ते से काम पूरा करेगा और आम सहमति बनाएगा । 

इस मुद्दे पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि स्थिति अब सुगम और शांत होने की दिशा की ओर है । कमांडर-स्तरीय वार्ता के पांचवें दौर में शेष मुद्दों को हल करने की तैयारी की जा रही है । 

Todays Beets: