Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीनी सैनिकों ने इन हथियारों से किया था भारतीय जवानों पर हमला , पहले से छिपाए हुए थे कीलों वाले ये हथियार

चीनी सैनिकों ने इन हथियारों से किया था भारतीय जवानों पर हमला , पहले से छिपाए हुए थे कीलों वाले ये हथियार

नई दिल्ली । तिब्बत में LAC के करीब भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में जहां 20 भारतीय जवान शहीद हो गए , वहीं 45 के करीबी चीनी सैनिकों की मौत हुई है । चीन ने एक साजिश के तहत भारतीय जवानों पर उस समय हमला किया था जब वह सीमा पर तनाव कम करने के लिए बातचीत को गए थे । इस दौरान भारतीय जवान हथियार लेकर नहीं गए थे , जिसका फायदा उठाते हुए चीनी जवानों ने नुकीली कीलों वाले मोटे मोटे सरियों से भारतीय जवानों पर हमला किया था । इस हथियारों की तस्वीरें अब सामने आई हैं , जिसके बाद साफ हो गया है कि आखिर चीनी सैनिकों ने कैसे पहले से तैयार साजिश के तहत भारतीय जवानों पर हमला किया । भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी चीनी विदेश मंत्री को साफ कहा है कि ये हमला चीन ने पूरी प्लानिंग के साथ किया है और चीन ही इसका जिम्मेदार है।

विदित हो कि भारत और चीन के बीच लद्दाख में पिछले कई दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन 15-16 जून की रात को ये तनाव हिंसक झड़प में बदल गया, इसमें देश के 20 जवान शहीद हो गए । इस बीच उस हथियार की  सामने आई है, जिनसे चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को निशाना बनाया । इस तरह की जानकारी मिली है कि चीनी सैनिक पहले से ही कुछ कवच पहनकर बैठे थे, ताकि भारतीय जवान अगर पलटवार करें तो उन्हें कम नुकसान पहुंचे । जहां पर भारत के जवान बात करने गए थे वहां भी इन नुकीले हथियारों को छुपाकर रखा गया था ।


इन हथियारों की तस्वीरें साफ दिखाती हैं कि यह कोई अचानक से होने वाली झड़प नहीं है ।  कोई अचानक हुई झड़प नहीं है । बल्कि चीन ने धोखा देकर घात लगाकर भारतीय जवानों को निशाना बनाया । इन्हीं नुकीले हथियारों की वजह से कई भारतीय जवानों के शव क्षत विक्षत मिले हैं । सिर्फ बीते दिनों की झड़प में ही नहीं, बल्कि मई के शुरुआती महीने में जो झड़प हुई थी तब भी चीनी सैनिकों ने इन्हीं का इस्तेमाल किया था । 6 जून को भारत और चीन के सैनिकों ने बात करके ये तय किया था कि 15 जून के बाद से सैनिकों को पीछे भेजा जाना शुरू होगा ।

Todays Beets: