Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीन से विवादों के बीच भारत ने लद्दाख के पास तैनात की बोफोर्स तोप , चीन बॉर्डर पर हवाई पट्टी बनने का काम शुरू 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीन से विवादों के बीच भारत ने लद्दाख के पास तैनात की बोफोर्स तोप , चीन बॉर्डर पर हवाई पट्टी बनने का काम शुरू 

नई दिल्ली । भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध अब थोड़ा कम होता नजर आ रहा है । भारत के आक्रमण रवैये के बाद खबर है कि चीन के सैनिक पीछे हुए हैं । हालांकि भारत किसी भी तरह की ढील नहीं देना चाहता । वरन इस बार भारत सरकार आक्रमक ही नजर आ रही है । भले ही दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही हो , लेकिन इस सबके बीच भारत ने लद्दाख के पास लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास हवाई पट्टी का निर्माण तेज कर दिया है । इसके अलावा बोफोर्स आर्टिलरी की तैनाती भी कर दी है । इसी क्रम में जम्मू कश्मीर में अनंतनाग के पास NH-44 पर इमरजेंसी हवाई पट्टी का निर्माण किया जा रहा है, ताकि किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में लड़ाकू विमानों या अन्य विमानों को उतारा जा सके ।

विदित हो कि चीन और भारत की LAC के पास चीन ने भी कई तरह का निर्माण कर लिया है और कई तरह के हथियारों की सप्लाई बढ़ा दी है । वहीं भारत की ओर से करीब 60 बोफोर्स आर्टिलरी गन को लद्दाख के पास फॉरवर्ड पॉजिशन पर भेजा जा रहा है । भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि वह चीन के साथ ताजा विवाद को सुलझाना चाहते हैं, लेकिन किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए भी तैयार हैं । 

वहीं दक्षिण कश्मीर में बिज्बेहरा इलाके के पास NH-44 पर भारतीय वायुसेना ने हवाई पट्टी बनाना शुरू कर दिया है । इसकी लंबाई करीब 3 किमी. है ।  चीन के बीच जारी तनाव के कारण दो दिन पहले ही इस पट्टी का निर्माण शुरू हुआ है, जो युद्ध स्तर पर चल रहा है । 


बता दें कि मई की शुरुआत से ही भारत और चीन की सेना लद्दाख इलाके में तैनात हैं ।  लद्दाख के पास पहले दोनों देशों के सैनिक आपस में भिड़े, इसके बाद चीन ने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी और निर्माण तेज कर दिया। हालांकि इस सबके बीच दोनों ओर से सेना के आला अफसरों की एक बैठक 6 जून को होने जा रही है । 

 

Todays Beets: