Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत पर चीनी मीडिया का प्रहार, कहा अपनी जमीन का एक इंच भी खोना बर्दाश्त नहीं, डोकलाम से सेना नहीं हटाएगा चीन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत पर चीनी मीडिया का प्रहार, कहा अपनी जमीन का एक इंच भी खोना बर्दाश्त नहीं, डोकलाम से सेना नहीं हटाएगा चीन

बीजिंग।

डोकलाम को लेकर चीन और भारत के बीच तनाव चरम पर है। चीनी मीडिया इस मुद्दे को लेकर अक्सर भारत को कड़ी चेतावनी देता रहता है। अब चीनी मीडिया ने एक बार फिर भारत को युद्ध की धमकी दी है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि चीन को अपनी जमीन का एक इंच हिस्सा खोना भी बर्दाशत नहीं है। साथ ही अखबार ने कहा कि तनाव बढ़ने की स्थिति में भारत को युद्ध का सामना करना पड़ सकता है।

शुक्रवार को अपनी संपादकीय में ग्लोबल टाइमस ने लिखा कि चीन अपनी जमीं का एक इंच हिस्सा भी खोना बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह चीनी लोगों की अटूट इच्छा और अनुरोध है। चीन सरकार अपने लोगों की मूलभूत इच्छा का उल्लंघन नहीं कर सकती और पीएलए चीनी लोगों को नीचा नहीं दिखाएगी।

अखबार ने कहा, यह सीधी बात है कि भारत ने चीन की जमीन पर घुसपैठ की है और भारत की सैन्य ताकत चीन से काफी कम है। संपादकीय के अनुसार, चीन और भारत के बीच संघर्ष इस स्तर तक बढ़ जाए कि विवाद का हल सैन्य तरीके से ही करना पड़े तो भारत यकीनन हार जाएगा। चीनी अखबार ने कहा कि चीन बातचीत की पूर्व शर्त के तौर पर अपनी सेना वापस बुलाने पर कभी भी सहमत नहीं होगा और अगर भारत जिद पर अड़ा रहा तो उसे भविष्य में तनाव के गंभीर रूप से बढ़ने पर सभी संभावनाओं को लेकर तैयार रहना चाहिए।


विदेश मंत्री पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

ग्लोबल टाइम्स ने न केवल भारत को धमकी दी, बल्कि भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर झूठ बोलने का  आरोप भी लगाया। अखबार ने लिखा कि भारतीय विदेश मंत्री संसद में झूठ बोल रही हैं। बता दें कि सुषमा स्वराज ने संसद में कहा था कि भारतीय सैनिकों ने चीनी क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की, बल्कि सभी देश भारत के रुख का समर्थन करते हैं।

क्या है विवाद

चीन सिक्किम के डोकलाम इलाके में सड़क बना रहा है।  इस इलाके में ही चीन, सिक्किम और भूटान की सीमाएं मिलती हैं। भारत के लिए यह क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए भारत ने चीन द्वारा सड़क निर्माण का विरोध किया है और चीन को रोकने के लिए अपनी सेना क्षेत्र में तैनात कर दी है। चीन ने भी क्षेत्र में अपनी सेना तैनात की है। एक महीने से ज्यादा समय से दोनों देशों की सेनाएं आमने—सामने हैं। भारत का कहना है कि चीन यहां से अपनी सेना हटाए, क्योंकि यह भूटान का क्षेत्र है, जबकि चीन भारत पर उसकी सीमा में खुसने का आरोप लगा रहा है। 

Todays Beets: