Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ताज परिसर में सीएम योगी ने लगाया झाड़ू, स्वच्छता अभियान बनावटी न लगे, इसलिए दो दिन से नहीं की थी सफाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ताज परिसर में सीएम योगी ने लगाया झाड़ू, स्वच्छता अभियान बनावटी न लगे, इसलिए  दो दिन से नहीं की थी सफाई

आगरा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को ताज परिसर में पहुंचे, जहां उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत परिसर में मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए झाड़ू लगाया। हालांकि इस दौरान काफी कुछ दिखावटी लगा। जानकारी के अनुसार, सीएम के झाड़ू लगाने के लिए दो दिन से इस जगह सफाई कर्मचारियों को सफाई नहीं करने दी गई थी, ताकि सफाई अभियान दिखाना न लगे। हालांकि सीएम के सफाई अभियान से पहले ताज परिसर में पड़ी बड़ी गंदगी को तो सफाई कर्मचारियों ने उठा लिया था लेकिन हल्का-फुलका कूड़ा सीएम की सफाई के लिए छोड़ दिया गया। इस दौरान सीएम को दिखाने के लिए आगरा के कुछ नेता तो हाथों से कूड़ा उठाकर फेंकते देखे गए। हालांकि सीएम का यह स्वच्छता अभियान एक संकेत मात्र ही था, लेकिन यह सांकेतिक सफाई अभियान भी काफी बनावटी नजर आया। 

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह के समय ताज परिसर में पहुंचे। यहां सीएम ने ताजमहल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम की शुरूआत होने से पहले सीएम ने हाथों में दस्ताने पहने और मुंह पर मास्क लगाया, इसके बाद हाथ में झाड़ू पकड़ी और लग गए सफाई अभियान में। हालांकि वहां मौजूद सफाई कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें पार्किंग परिसर के करीब और कुछ अन्य जगहों पर पूरी तरह से सफाई करने से मना कर दिया था, क्योंकि यहां सीएम का स्वच्छ भारत अभियान चलना था। 

 


हालांकि इस सब के बीच जब सीएम ने सफाई शुरू की तो इससे पहले वहां पड़े पत्थर और कुछ बड़ा कूड़ा सफाई कर्मचारी हटा चुके थे। कुछ सांकेतिक कूड़ा हटाने के लिए सीएम योगी के साथ आगरा और राज्य के कई नेताओं ने हाथ में झाड़ू पकड़कर सफाई अभियान को अंजाम दिया। 

बहरहाल, सीएम योगी आज ताजमहल के दर्शन करेंगे और इसके साथ ही कई योजनाओं का भी ऐलान कर सकते हैं। इस दौरान सीएम मुगल संग्राहलय भी जाएंगे। हालांकि उनका यह दौरान उस विवादों पर विराम भी लगा रहा है, जिसमें ताजमहल को लेकर भाजपा नेताओं की ओर से कई विवादित बयान आए थे।  

Todays Beets: