Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मकान खरीदने पर जीएसटी के प्रभाव को लेकर असमंजस, रियल एस्टेट के दिग्गज संगठन आमने-सामने

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मकान खरीदने पर जीएसटी के प्रभाव को लेकर असमंजस, रियल एस्टेट के दिग्गज संगठन आमने-सामने

नई दिल्लीः रियल एस्टेट सेक्टर पर जीएसटी के प्रभाव को लेकर असमंजस बरकरार है। जीएसटी से मकान खरीदने वालों को फायदा होगा या नहीं, इस पर स्थिति बहुत क्लियर नहीं हो सकी है। रियल एस्टेट सेक्टर के दो दिग्गज संगठनों ने इस पर परस्पर विरोधी राय व्यक्त करके मामले को और उलझा दिया है। एक तरफ नेशल रीयल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) ने रीयल एस्टेट क्षेत्र पर 12 प्रतिशत कर लगाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि मकान की कीमतों पर दबाव नहीं पड़ेगा। वहीं रियल एस्टेट कंपनियों के संगठन क्रेडाई ने कहा है कि खरीदारों पर बोझ पड़ेगा और उसने राज्य सरकारों से जीएसटी लागू होने पर अचल संपत्ति पर स्टांप ड्यटी खत्म करने की अपील की है।

नारडेको ने बताया फायदेमंद

क्रेडाई ने यह भी कहा है कि एक जुलाई से जीएसटी शुरू होने पर जब तक सरकार जमीन पर एबेटमेंट (छूट) नहीं उपलब्ध कराती, खरीदारों पर लागत बढ़ेगी। नारेडको और क्रेडाई के  अलग-अलग आंकलन से क्षेत्र में नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में भ्रम की स्थिति बन गई है। नारेडको ने कहा कि जीएसटी के तहत वास्तविक कर प्रभाव मौजूदा स्तर पर या उससे कम होगा। फिलहाल क्षेत्र पर जो कई अप्रत्यक्ष कर लगते हैं, उससे मुक्ति मिलेगी। जीएसटी परिषद ने खरीदारों को बेचने के लिये परिसर या इमारत के निर्माण पर 12 प्रतिशत कर का प्रस्ताव किया है। क्षेत्र पर मौजूदा अप्रत्यक्ष कर की दर भी 9 से 11 प्रतिशत के बीच है। इसमें सेवा कर और वैट शामिल हैं।


क्रेडाई बोली, खरीदारों पर बोझ

दूसरी तरफ, क्रेडाई के अध्यक्ष जे शाह ने एक बयान में कहा, स्टांप ड्यूटी के कारण अचल संपत्ति के मूल्य का रीयल एस्टेट पर अतिरिक्त बोझ 5 से 8 प्रतिशत के बीच होगा। जब तक जमीन पर एबेटमेंट नहीं दी जाती है, ग्राहकों की लागत बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि दूसरे क्षेत्रों में जीएसटी कुल अप्रत्यक्ष कर देनदारी है, लेकिन रीयल एस्टेट क्षेत्र के लिसे ऐसा नहीं है क्योंकि जीएसटी व्यवस्था बहुकर की व्यवस्था को समाप्त नहीं करती।

 

Todays Beets: